Begin typing your search above and press return to search.

tik tok का बड़ा धमाका: 2020 में Facebook को पछाड़ हासिल किया ये मुकाम…

tik tok का बड़ा धमाका: 2020 में Facebook को पछाड़ हासिल किया ये मुकाम…
X
By NPG News

नईदिल्ली 10 दिसंबर 2020. मोबाइल ऐप एनालिटिक्स फर्म App Annie ने मोबाइल ट्रेंड पर अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले भी खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार TikTok फेसबुक को मात देते हुए साल 2020 का सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप बना है. TikTok ने इस साल डाउनलोड के मामले में Facebook को पछाड़ दिया है.

App Annie ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा कि महामारी के वक्त लोगों ने ऐप पर सबसे ज्यादा समय बिताया जिसमें 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली तो वहीं कॉन्फ्रेंसिंग टूल Zoom के मोबाइल ऐप को भी लोगों ने सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया. गूगल का Google Meet ऐप सातवें नंबर पर है. डेटा का आंकड़ा iOS ऐप और गूगल प्ले स्टोर को मिलाकर निकाला गया है. iOS और गूगल प्ले स्टोर पर वैश्विक खर्च 2020 में 25% बढ़कर 112 बिलियन डॉलर हो गया.वहीं गेमिंग ऐप Free Fire भी इस साल सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया गेम बन गया है जबकि PUBG का नंबर यहां चौथा है.
Next Story