Begin typing your search above and press return to search.

होली पर टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 3’ का जलवा कायम…

होली पर टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 3’ का जलवा कायम…
X
By NPG News

मुंबई 11 मार्च 2020। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बागी 3’ को रिलीज हुए पांच दिन बीत चुके हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई का सिलसिला जारी रखा है। होली की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए रिलीज की गई इस फिल्म को इसका फायदा भी मिलता दिख रहा है। आने वाले दिनों में अगर फिल्म ने यही रफ्तार बनाकर रखी तो जल्द ही ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार शुरुआत करते हुए 17.50 करोड़ का कलेक्शन किया। शनिवार को फिल्म ने 16.03 करोड़, रविवार को 20.30 करोड़ और सोमवार को 9.06 करोड़ जुटाए। फिल्म का अभी तक का जो कलेक्शन है उसके बाद माना जा रहा है मंगलवार को भी इसने 12-14 करोड़ का बिजनेस किया होगा। मंगलवार के आधिकारिक आंकड़े अभी तक नहीं आए हैं। अंग्रेजी वेबसाइट Koimoi के मुताबिक फिल्म पांच दिन में करीब 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही है।

‘बागी 3’ केवल देश में ही नहीं विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वीकेंड तक फिल्म ने करीब 17.15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। ‘बागी 3’ इस साल की विदेश में सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म भी बन गई है। आने वाले शुक्रवार को इरफान खान और करीना कपूर की ‘अंग्रेजी मीडियम’ रिलीज होने वाली है। ऐसे में ‘बागी 3’ के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।

फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे, दिशा पाटनी, रितेश देशमुख और जमील खौरी की मुख्य भूमिका है। फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया। इसे फॉक्स स्टार स्टूडियोज और साजिद नाडियाडवाला ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ‘बागी 3’ का बजट लगभग 70 करोड़ है। देश में इसे 4,400 स्क्रीन्स और विदेश में 1,100 स्क्रीन्स मिले हैं।

कहानी की बात करें तो टाइगर श्रॉफ यानि रॉनी और उसके भाई रितेश देशमुख यानि विक्रम के इर्द गिर्द घूमती है। रॉनी अपने भाई के लिए कुछ भी कर सकता है। हालात कुछ ऐसे बन पड़ते हैं कि विक्रम को बचाने के लिए रॉनी को सीरिया जाना पड़ता है। जहां उसका मुकाबला एक दुश्मन के साथ नहीं बल्कि एक देश के साथ है।

Next Story