Begin typing your search above and press return to search.

अंबिकापुर के प्रमुख सब्जी बाजार में तीन सब्जी विक्रेता मिले कोरोना पाॅजिटिव, शहर में मास सेम्पलिंग शुरू, कलेक्टर संजीव झा बोले…बस्तियों और व्यस्ततम बाजारों में होगी सैम्पलिंग, लोग घबराएं मत

अंबिकापुर के प्रमुख सब्जी बाजार में तीन सब्जी विक्रेता मिले कोरोना पाॅजिटिव, शहर में मास सेम्पलिंग शुरू, कलेक्टर संजीव झा बोले…बस्तियों और व्यस्ततम बाजारों में होगी सैम्पलिंग, लोग घबराएं मत
X
By NPG News

अंबिकापुर,9 अगस्त 2020। शहर में मास सैंपलिंग का अभियान ज़िला प्रशासन ने शुरु कर दिया है। कोविड संक्रमित से बचने के लिए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के विशेष निर्देश पर मास सैंपलिंग शुरु की गई है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के गृह और निर्वाचन क्षेत्र में प्रशासन ने अब मेन टू मेन मार्किंग शुरु कर दिया है। ज़िला प्रशासन ने पूरी ताक़त झोंक दी है। अंबिकापुर निगम क्षेत्र के 48 वार्ड में 96 टीमों को सक्रिय किया गया है।
कलेक्टर संजीव झा ने NPG को बताया –

“एक वार्ड में दो दो टीम सेवा दे रही है, पूरे निगम क्षेत्र के 48 वार्डों में 96 टीमें हैं.. हम सघन बस्तियों और व्यस्ततम दुकानों में फ़ोकस कर रहे हैं.. अधिकतम तक पहुँच और तत्काल टेस्ट यह दोनों साथ साथ प्रभावी है.. इसलिए हम बेहतर तरीक़े से काम कर पाएँगे.. और नतीजे प्रभावी होंगे”

सर्विलांस के इस अभियान की शुरुआत कला केंद्र से की गई है। शहर के प्रमुख सब्ज़ी बाज़ार कला केंद्र में 222 टेस्ट किए गए हैं जिनमें से तीन पॉज़िटिव पाए गए हैं। कल से यह अभियान शहर के विभिन्न इलाक़ों की ओर बढ़ेगा।
कलेक्टर संजीव झा ने कहा-

“ नागरिकों को परेशान होने या हड़बड़ाने की कोई आवश्यकता नहीं है, हम मास सैंपलिंग कर रहे हैं तो हर व्यक्ति की पूरी जानकारी भी उपलब्ध है। कला केंद्र हो या आने वाले समय में शहर के दूसरे ईलाके, जहां भी मास सैंपलिंग की जा रही है तो उनकी कॉटेक्ट ट्रेसिंग भी साथ साथ होती है”

Next Story