Begin typing your search above and press return to search.

शादी से लौट रहे तीन लोगों की मौतः 25 लोगों से भरी ट्रेक्टर पलटी, तीन की मौत..एक का शव रात भर फसा रहा ट्रेक्टर के नीचे…

शादी से लौट रहे तीन लोगों की मौतः 25 लोगों से भरी ट्रेक्टर पलटी, तीन की मौत..एक का शव रात भर फसा रहा ट्रेक्टर के नीचे…
X
By NPG News

दंतेवाड़ा 9 जून 2021। ग्रामीणों से भरी एक ट्रेक्टर के पलटने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। मरने वालों में दो युवकों सहित एक बच्चा भी शामिल है। बताया जा रहा हैं कि ये हादसा तब हुआ जब ट्रेक्टर सवार 25 लोग शादी के कार्यक्रम से अपने घर लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक घटना कुआकोंडा थाना के रेंगनार गांव की है। बड़े गुडरा के कुंजाम पारा में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब 25 लोग ट्रेक्टर में सवार होकर गये थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस उसी ट्रेक्टर में घर लौट रहे थे। तभी माखपाल के पास उनकी ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे मेें राजू तेलामी और रामा तेलामी सहित एक बच्चे की मौत हो गयी। वहीं मृतकों में एक युवक का शव ट्रेक्टर के नीचे ही दबा रह गया, जिसे निकालने के लिए कोई साधन नहीं मिलने के कारण सुबह निकाला गया।
वहीं हादसे में घायल अन्य लोगों को घटना के बाद रात में ही एम्बुलेंस की साहयता से रात में ही जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया था।

Next Story