Begin typing your search above and press return to search.

 छत्तीसगढ़ को तीन नए मेडिकल काॅलेज की सौगात, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर कोरबा, महासमुंद और कांकेर में खुलेंगे मेडिकल काॅलेज….

 छत्तीसगढ़ को तीन नए मेडिकल काॅलेज की सौगात, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर कोरबा, महासमुंद और कांकेर में खुलेंगे मेडिकल काॅलेज….
X
By NPG News

रायपुर, 21 मार्च 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के कोरबा, महासमुंद और कांकेर में तीन नए मेडिकल काॅलेजों को स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। इन तीनों मेडिकल काॅलेजों की स्थापना केन्द्र प्रायोजित योजना के तहत कोरबा, महासमुंद और कांकेर में पहले से स्थापित जिला अस्पताल या रिफरल अस्पतालों में की जाएगी।

इस योजना के तहत स्थापित होने वाले एक मेडिकल काॅलेज की लागत 325 करोड़ रूपए होगी। इसमें केन्द्र सरकार का अंश 60 प्रतिशत लगभग 195 करोड़ रूपए और राज्य सरकार का योगदान 40 प्रतिशत लगभग 130 करोड़ रूपए होगा। इन तीनों मेडिकल काॅलेज के लिए राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के साथ पृथक-पृथक एम.ओ.यू. किया जाएगा। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव को छत्तीसगढ़ में तीन नए मेडिकल काॅलेजों की स्थापना के प्रस्ताव की मंजूरी की सूचना पत्र द्वारा भेजी गयी है।

Next Story