Begin typing your search above and press return to search.

रायपुर मेयर के परिवार के तीन सदस्य को कोरोना….. मां सहित ये लोग हुए संक्रमित… खुद महापौर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा… स्वस्थ्य होने की दुआ कीजिये

रायपुर मेयर के परिवार के तीन सदस्य को कोरोना….. मां सहित ये लोग हुए संक्रमित… खुद महापौर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा… स्वस्थ्य होने की दुआ कीजिये
X
By NPG News

रायपुर 10 जुलाई 2020। राजधानी में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। प्रदेश में गुरुवार को 150 से ज्यादा कोरोना मरीज में से 50 से ज्यादा मरीज रायपुर से थे। खबर आ रही है कि राजधानी में कोरोना के जाल में कई VIP फैमली भी उलझ गयी है। रायपुर महापौर एजाज ढेबर के परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजेटिव पाये गये हैं। खुद महापौर ने फेसबुक के जरिये ये जानकारी साझा की है।

एजाज ढेबर की मां, भाई और भाभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आयी है। सभी को देर शाम ही रायपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एजाज ढेबर के भाई हाल ही में बैंग्लुरू से लौटे थे, जिसके बाद से ही वो परिवार के साथ होम क्वारंटीन में थे

फेसबुक में एजाज ने बताया है कि …

“कुछ दिन पहले ही मेरे बड़े भाई बेंगलुरु से लौटे हैं और तब से सपरिवार होम क्वारेंटाइन में हैं, मैं खुद भी उनसे नहीं मिल पाया हूं। छत्तीसगढ़ आते ही उन्होंने सरकार के नियमों के तहत कोरोना की जांच कराई जिसमें मेरे भाई, भाभी और मां की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, उन सभी को इलाज हेतु रायपुर स्थित एम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
मैं शहरवासियों से अनुरोध करता हूं कि कृपया सरकार द्वारा जारी सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करें और सभी संक्रमितों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें”

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल पॉजेटिव मरीजों की संख्या जहां 3679 हैं, वहीं रायपुर में 567 कोरोना पॉजेटिव अभी तक मिल चुके हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज रायपुर से ही है। वहीं कोरबा से 339 और राजनांदगांव से 332 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं।

Next Story