Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षको के योग्यता वृद्धि के हजारों आवेदन जिले में लंबित, योग्यता वृद्धि हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र जारी नही किया जाता…डीपीआई संज्ञान लेकर निर्देश जारी करे

शिक्षको के योग्यता वृद्धि के हजारों आवेदन जिले में लंबित,  योग्यता वृद्धि हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र जारी नही किया जाता…डीपीआई संज्ञान लेकर निर्देश जारी करे
X
By NPG News

रायपुर 10 दिसम्बर 2020। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को पत्र लिखकर शिक्षक (एल. बी. संवर्ग) की योग्यता वृद्धि हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में कार्यरत शिक्षक (एल.बी. संवर्ग) द्वारा अपनी योग्यता वृद्धि हेतु जिला शिक्षा अधिकारियों के समक्ष अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये आवेदन प्रस्तुत किया गया है, विगत 1 वर्ष से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी न हो पाने से शिक्षक संवर्ग को योग्यता वृद्धि के हजारों प्रकरण जिला व ब्लॉक में लंबित है, जिससे अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शिक्षा विभाग में शिक्षक सृजनशीलता के लिए निरन्तर अतिरिक्त योग्यता प्राप्त करते है, स्वयं को समसामयिक व अपडेट करते है, पदोन्नति के लिए भी आगे की योग्यता लेते है, किन्तु जिला व ब्लॉक शिक्षा कार्यालय ऐसे योग्यता वृद्धि हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र नही देते है, इससे हजारो शिक्षक परेशान है।

इसीलिए संचालक शिक्षा से माँग किया गया है कि शिक्षक (एल बी) संवर्ग की योग्यता वृद्धि हेतु प्राप्त आवेदन के आधार पर अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करने हेतु जिला शिक्षा व ब्लॉक शिक्षा अधिकारियो को निर्देश जारी किया जावे।

Next Story