Begin typing your search above and press return to search.

Video: टिकटॉक बनाने पर कभी सस्पेंड हुई थी ये महिला कांस्टेबल…अब बन गई स्टार…

Video: टिकटॉक बनाने पर कभी सस्पेंड हुई थी ये महिला कांस्टेबल…अब बन गई स्टार…
X
By NPG News

गुजरात 11 मार्च 2020 दुनिया में कब किसकी किस्मत चमक जाए और वो मशहूर हो जाए इसका अंदाजा किसी को नहीं होता है. ऐसा ही कुछ हुआ है गुजरात पुलिस की अर्पिता चौधरी के साथ.
कुछ दिन पहले गुजरात पुलिस की महिला कांस्टेबल को महिला थाने में टिकटॉक वीडियो बनाने पर सस्पेंड कर दिया गया था. लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस वीडियो के कारण वो कभी सस्पेंड हुई थी उसी से उनकी जिंदगी बदल जाएगी.
दरअसल, टिकटॉक वीडियो सामने आने के बाद महिला कांस्टेबल अर्पिता गुजरात की सनसनी एक्ट्रेस बन चुकी है. यही नहीं, उनका गुजराती एल्बम ‘टिक टॉक नी दीवानी’ हाल ही में लॉन्च हुआ है.

अर्पिता के इस वीडियो ने रिलीज होने के बाद तीन दिनों के अंदर लगभग 2 मिलियन व्यूज बटोर लिए हैं. इस एल्बम के गायक जिग्नेश कविराज हैं. वहीं इसके बोल मनु रबारी ने लिखे हैं
इसके अलावा अर्पिता के और भी वीडियो लॉन्च हुए हैं. एक धार्मिक वीडियो में तो अर्पिता ने गाना तक गाया है. यही नहीं, कच्ची केरी, पक्की केरी नाम के एल्बम में धावल बारोत नाम के अभिनेता के साथ काम किया है
अर्पिता का कहना है कि उसे कई फिल्मों के ऑफर भी आए हैं लेकिन वो अपने अधिकारियों की परमिशन का इंतजार कर रही हैं.अर्पिता चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपने निलंबन के बाद चार वीडियो एल्बमों में अभिनय किया, जिसमें ‘अरबूदा मा’ भी शामिल है
फिलहाल अर्पिता काड़ी पुलिस स्टेशन में तैनात हैं. अर्पिता चौधरी का कहना है कि जब भी मैं जांच-पड़ताल के लिए बाहर जाती हूं, तो लोग सेल्फी लेने लग जाते हैं
बॉलीवुड में काम करने को लेकर उनका कहना है कि ‘बहुत सारे प्रस्ताव हैं लेकिन मुझे अनुमति लेनी होगी, मैं अभिनय करूंगी.’
बता दें गुजरात के मेहसाणा जिले की महिला कांस्टेबल अर्पिता चौधरी ने पुलिस थाने के अंदर फिल्मी गाने पर टिकटॉक वीडियो बनाया था जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. वो वीडियो जिसके कारण अर्पिता सस्पेंड हुई थी
उनका कहना था कि अर्पिता चौधरी ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में नहीं थीं और उन्होंने थाने में ही वीडियो बनाया जो कि गलत है. 2016 में आरएलडी में भर्ती हुईं अर्पिता चौधरी को 2018 में मेहसाणा में तैनाती मिली थी.

Next Story