Begin typing your search above and press return to search.

कॉलेज-विश्वविद्यालय के लिए ये होगा शैक्षणिक कैलेंडर…. यूजीसी ने HRD मिनिस्ट्री को सौंपी नयी समय सारिणी…..3 के बजाय 2 घंटे की हो सकती है परीक्षा…. देखिये परीक्षा से लेकर क्लास की क्या है नयी प्लानिंग

कॉलेज-विश्वविद्यालय के लिए ये होगा शैक्षणिक कैलेंडर…. यूजीसी ने HRD मिनिस्ट्री को सौंपी नयी समय सारिणी…..3 के बजाय 2 घंटे की हो सकती है परीक्षा….  देखिये परीक्षा से लेकर क्लास की क्या है नयी प्लानिंग
X
By NPG News

नयी दिल्ली 1 मई 2020। कोरोना संकट अभी टला नहीं है…लेकिन कोरोना के बाद के हालात को लेकर विचार-विमर्श जरूर शुरू हो गया है। यूजीसी ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय पूरा शैक्षणिक कैलेंडर भेजा है। इस साल देश के विभिन्न कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में एग्जाम कब लिए जाएंगे? नया सेशन कब से शुरू होगा? एडमिशन की प्रक्रिया किस तरह पूरी की जाएगी? इन सभी सवालों के जवाब में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक नया एकेडेमिक कैलेंडर जारी कर दिया है.

सभी टर्मिनल, एंड सेमेस्टर, ईयर एग्जाम संसाधनों के अनुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड पर लिए जा सकते हैं. यूनिवर्सिटीज परीक्षा के नए तरीके अपना सकती हैं. परीक्षा का समय 3 घंटे से घटाकर 2 घंटे किया जा सकता है. हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखना होगा. यूनिवर्सिटीज ये परीक्षाएं जुलाई 2020 में ले सकती हैं.

2019-20 के लिए नया कैलेंडर

सेमेस्टर की शुरुआत – 1 जनवरी 2020
क्लासेस सस्पेंड – 16 मार्च 2020
ऑनलाइन क्लासेस – 16 मार्च 2020 से 31 मई 2020
डिजर्टेशन, प्रोजेक्ट वर्क, इंटर्नशिप, आदि – 1 जून से 15 जून 2020
समर वैकेशन – 16 जून से 30 जून 2020
टर्मिनल सेमेस्टर / ईयर एग्जाम – 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020
इंटरमीडिएट सेमेस्टर / ईयर एग्जाम – 15 जुलाई से 31 जुलाई 2020
टर्मिनल सेमेस्टर / ईयर रिजल्ट – 31 जुलाई 2020
इंटरमीडिएट सेमेस्टर / ईयर रिजल्ट – 14 अगस्त 2020

2020-21 (नए सेशन) के लिए यूजीसी कैलेंडर

क्लासेस शुरू (सेकंड व थर्ड ईयर के लिए) – 1 अगस्त 2020
पहले सेमेस्टर / ईयर का नया बैच शुरू – 1 सितंबर 2020
परीक्षाएं – 1 जनवरी 2021 से 25 जनवरी 2021
ईवन सेमेस्टर क्लासेस शुरू – 27 जनवरी 2021
ईवन सेमेस्टर क्लासेस खत्म – 25 मई 2021
परीक्षाएं – 26 मई 2021 से 25 जून 2021
समर वैकेशन – 1 जुलाई 2021 से 30 जुलाई 2021
नया सेशन – 2 अगस्त 2021 से

Next Story