Begin typing your search above and press return to search.

इरफान पठान का ये वीडियो जीत लेगा दिल, बोले- रोजे का सबसे बड़ा पहलू भूखा रहना नहीं होता, बल्कि अपनी नफ्ज पर काबू रखना है

इरफान पठान का ये वीडियो जीत लेगा दिल, बोले- रोजे का सबसे बड़ा पहलू भूखा रहना नहीं होता, बल्कि अपनी नफ्ज पर काबू रखना है
X
By NPG News

नईदिल्ली 25 अप्रैल 2020। इरफान पठान इससे पहले भी वीडियो शेयर कर लोगों को घर में ही नमाज पढ़ने की बात भी कह चुके हैं। कोविड-19 महामारी के चलते दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन चल रहा है, इस बीच रमजान के दौरान भी लोगों से अपील की गई है कि वो घरों में ही नमाज पढ़ें। इरफान ने शेयर किए गए वीडियो में कहा, ‘बहुत लोग बात कर रहे हैं कि इस बार रमजान का महीना बहुत मुश्किल से गुजरने वाला है, यह रब की तरफ से इम्तेहान है। ऐसा नहीं है मेरे दोस्त, बल्कि इस बार का रमजान महीना हमारे लिए मौका है, अपनी इबादत में बढ़ोतरी करने का, हम हमेशा काम में बिजी रहते हैं, और अगर काम में रहते हुए रोजा रखा जाए तो इबादतों में थोड़ी कमी रह जाती है या उतने अच्छे तरीके से इबादत नहीं कर पाते जितनी अच्छी तरीके से हम करना चाहते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘लॉकडाउन के वक्त हम घर में रहेंगे, अगर हम घर में रहेंगे तो हमारे पास वक्त बहुत होगा इबादतें करने का, ज्यादा नमाज और कुरान शरीफ पढ़ने का, हदीसें सुनकर उन पर अमल करने का, अच्छे काम करने का और अपने इच्छाओं पर काबू करने का। रोजे का सबसे बड़ा पहलू भूखा रहना नहीं होता, बल्कि अपनी नफ्ज पर काबू रखना है, रोजा आंखों का होता है, जुबान का होता है, जिस्मानी रोजा, रूहानी रोजा।

View this post on Instagram

Ramadan Mubarak everyone #stayhome #staysafe follow #lockdown #moreprayer 🇮🇳

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official) on

Next Story