नईदिल्ली 21 अगस्त 2020. टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने सगाई की है। भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। हाल ही में युजवेंद्र चहल ने भी अपनी सगाई का एलान किया था। विजय शंकर जल्द ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ आईपीएल खेलने के लिए यूएई रवाना होने वाले हैं।
विजय शंकर ने वैशाली विश्वेश्नरन के साथ सगाई की है। उन्होंने गुरुवार को फैंस को अपनी सगाई की जानकारी दी। अपनी मंगेतर के साथ विजय ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वैशाली लहंगे में दिखाई दे रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं। विजय शंकर द्वारा ये तस्वीरें पोस्ट करने के साथ ही युजवेंद्र चहल और लोकेश राहुल सहित कई अन्य क्रिकेटरों ने उनको बधाई दी।
आईपीएल में विजय शंकर सनराइडर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा है। उन्होंने आईपीएल करियर में अब तक 33 मैच में 11 बार नाबाद रहते हुए 30.94 की औसत से 557 रन बनाए हैं और दो विकेट लिए हैं।