Begin typing your search above and press return to search.

पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने लगाया टीम पर बड़ा आरोप, कहा- हुई है हेराफेरी

पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने लगाया टीम पर बड़ा आरोप, कहा- हुई है हेराफेरी
X
By NPG News

नईदिल्ली 2 जनवरी 2021. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने टीम के तेज गेंदबाजों पर बड़ा आरोप लगाया है। आसिफ ने कहा है कि टीम के तेज गेंदबाज उम्र के मामले में काफी हेराफेरी करते हैं और अपनी असली उम्र को छुपाते हैं। आसिफ ने कहा कि इस समय के पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के पास गेंदबाजी में कंट्रोल नहीं है और लगभग पांच से छह साल हो चुके हैं किसी एक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए हुए।

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के साथ यूट्यूब शो में बात करते हुए मोहम्मद आसिफ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 5-6 साल हो चुके हैं किसी तेज गेंदबाज को एक मैच में 10 विकेट लिए हुए। हम न्यूजीलैंड जैसी पिचों को देखकर लार टपकाते हैं। तेज गेंदबाज के तौर पर गेंद को छोड़ने का कोई भी सवाल पैदा नहीं होता है। मैं कभी भी पांच विकेट लिए बिना गेंद को नहीं छोड़ता था। इन युवा खिलाड़ियों के पास ज्ञान नहीं है। यह नहीं जानते हैं कि बल्लेबाज को कैसे फ्रंट फुट पर रखना है, उनको कैसे एक रन नहीं देना है और कैसे विकेटों पर गेंदबाजी करनी है। जब वह विकेटों पर गेंदबाजी करते हैं, तो गेंद लेग साइड की तरफ जाती है। उनके पास कंट्रोल नहीं है।’

पूर्व तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के गेंदबाजों पर उम्र छुपाने का भी आरोप लगाते हुए कहा, ‘और यह काफी उम्र के हैं। कागज पर 17-18 साल लिखा होता है, लेकिन यह असल में 27-28 साल के हैं, क्योंकि इनके पास वह 20-25 ओवर डालने के लिए लचीलापन नहीं है। वह नहीं जानते हैं कि कैसे बॉडी को झुकाना है। वह पांच से छह ओवर का स्पेल डालने के बाद फील्ड पर सीधे खड़े नहीं हो पाते हैं।’ पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 101 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

Next Story