Begin typing your search above and press return to search.

10 साल बाद अलग हुआ टीवी का ये मशहूर कपल….पूजा गौर और राज सिंह का हुआ ब्रेकअप

10 साल बाद अलग हुआ टीवी का ये मशहूर कपल….पूजा गौर और राज सिंह का हुआ ब्रेकअप
X
By NPG News

मुंबई 17 दिसंबर 2020. टीवी एक्‍ट्रेस पूजा गौर (Pooja Gor) अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में आ गईं हैं. उनका अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ 10 साल पुराना रिश्‍ता टूट गया है. एक्‍टर राज सिंह अरोड़ा के साथ उनका ब्रेकअप हो गया है. प्रतिज्ञा एक्‍ट्रेस ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट शेयर कर पूजा ने अपने इमोशन को साझा किया है. उनका पोस्‍ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उन्‍होंने आगे कहा, ‘भले ही जिंदगी हमें अलग-अलग रास्ते पर ले जाए, लेकिन हम एक-दूसरे के लिए जो प्यार और सम्मान रखते हैं, वह जीवन भर रहेगा. मैं हमेशा उसके लिए शुभकामनाएं दूंगी क्योंकि उसका मेरे जीवन में बहुत गहरा प्रभाव रहा है और मैं हमेशा उसके प्रति आभारी रहूंगी. हम दोस्त बने रहेंगे और यह कभी नहीं बदलेगा.’

पूजा गौर ने अंत में कहा,’ इस बारे में बात करने के लिए मेरे लिए यह समय ठीक था, मुझे काफी हिम्‍मत जुटानी पड़ी, लेकिन अब इसे कहना चाहती थी. इस समय हमारी गोपनीयता का सम्मान करते हुए हमें समझने के लिए धन्यवाद.’ पूजा गौर ने इस पोस्ट के अपने कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है.

Next Story