Begin typing your search above and press return to search.

टीम में शामिल हुआ यह घातक गेंदबाज, IPL 2020 में बरपाया था कहर, डेब्‍यू टेस्‍ट के लिए तैयार

टीम में शामिल हुआ यह घातक गेंदबाज, IPL 2020 में बरपाया था कहर, डेब्‍यू टेस्‍ट के लिए तैयार
X
By NPG News

नईदिल्ली 5 जनवरी 2021. ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के बीच 7 जनवरी से सिडनी टेस्‍ट की शुरुआत होने वाली है. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया लगातार मुश्‍किलों में घिरती दिख रही है. पहले बायो बबल रूल तोड़ने को लेकर पांच खिलाड़ियों पर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने कार्रवाई की. उसके बाद कलाई में मोच की वजह से सलामी बल्‍लेबाज केएल राहुल पूरी शृंखला से बाहर हो गये. अब तेज गेंदबाज उमेश यादव की पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव आ जाने की वजह से वो पूरी शृंखला से बाहर हो सकते हैं.

हालांकि इस बीच टीम इंडिया के लिए एक अच्‍छी खबर भी है. आईपीएल 2020 में अपनी तेज गेंदबाजी से सबसे हैरान कर देने वाले गेंदबाज को टेस्‍ट टीम में जगह दी गयी है. टी नटराजन को उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है. इधर टेस्‍ट टीम में मौका मिलने से 29 साल के नटराजन काफी खुश हैं. उन्‍होंने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की. नटराजन ने टेस्‍ट मैच की जर्सी पहनकर अपनी एक तसवीर पोस्‍ट की और लिखा, अगली चुनौती के लिए तैयार हैं. उन्‍होंने कहा, वाइट जर्सी पहनना उनके लिए गर्व का क्षण है. इधर उनके ट्वीट को बीसीसीआई ने री-ट्वीट किया है. मालूम हो नटराजन का यह डेब्‍यू टेस्‍ट होगा.

Next Story