Begin typing your search above and press return to search.

ये हैं देश के सबसे 9 अमीर Youtube, कंटेंट क्रिएटर और रैपर से लेकर गेमर तक ….उनकी कुल संपत्ति 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर है

ये हैं देश के सबसे 9 अमीर Youtube, कंटेंट क्रिएटर और रैपर से लेकर गेमर तक ….उनकी कुल संपत्ति 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर है
X
By NPG News

मुंबई 15 सितम्बर 2021I कैरी मिनाती या अजय नागर Youtube पर एक कंटेंट क्रिएटर हैं और उनकी कुल संपत्ति 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. वो एक रैपर और गेमर हैं. अप्रैल 2020 में वह फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट का हिस्सा थे. उनके चैनल पर 30.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
Bigg Boss 14: Social media personality Carry Minati denies reports of him being a part of the show - Times of India
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, फेमस Youtuber अमित भड़ाना की 2021 में 6.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल संपत्ति है. दिल्ली ब्वॉय भड़ाना के Youtube पर 22 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.
Amit Bhadana (YouTuber) Lifestyle, Age, Height, Weight, Family, Wiki, Net Worth, Measurements, Favorites, Biography, Facts & More - Topplanetinfo.com | Entertainment, Technology, Health, Business & More
भुवन बाम अपने चैनल ‘बीबी की वाइन’ के लिए बेहद लोकप्रिय हैं. उनके यूट्यूब पर 11 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. 27 वर्षीया YouTuber भुवन बाम की कुल संपत्ति 2021 में 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर या 22 करोड़ रुपये है.
YouTuber Bhuvan Bam Tests COVID-19 Positive
आशीष चंचलानी जिन्हें आशु के नाम से भी जाना जाता है. वो एक YouTuber/YouTube VLogger हैं. आशीष चंचलानी की कुल संपत्ति 2021 में 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर या लगभग 29 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. उन्होंने अपना पहला वीडियो 2014 में पोस्ट किया था. यूट्यूब पर उनके 21.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
इस यूट्यूबर ने भी जुटाए दो करोड़ सब्सक्राइबर्स, मुंबई से लेकर हॉलीवुड सिनेमा तक मचाई धूम - Entertainment News: Amar Ujala
गौरव चौधरी उर्फ टेक्निकल गुरुजी की कुल संपत्ति 2021 तक 45 मिलियन अमेरिकी डॉलर या 326 करोड़ रुपये है. उन्होंने फोर्ब्स इंडिया की 30 अंडर 30 सूची में जगह बनाई है. उनके दो YouTube चैनल हैं – टेक्निकल गुरुजी जिसके 21.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और गौरव चौधरी जिनके 4.99 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
Gaurav Chaudhary | The successful Technical Guruji |
एमिवे बंटाई का असली नाम बिलाल शेख है, लेकिन लोग उन्हें एमिवे बंटाई के नाम से जानते हैं. 2021 तक उनकी कुल संपत्ति 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है. वह एक भारतीय कलाकार, रैपर, गीतकार और मनोरंजनकर्ता हैं.
Famous YouTuber & Actor Harsh Beniwal Tells Us About His Journey As A Content Creator | MissMalini
A quick look at rapper Emiway Bantai's career | Entertainment News,The Indian Express
61 साल की निशा मधुलिका YouTube पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स में से एक है, उनके चैनल पर 11.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. निशा मधुलिका की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 4.47 मिलियन अमेरिकी डॉलर हैं. ‘निशा मधुलिका’ यूट्यूब चैनल 2009 में शुरू किया गया था और यह भारत में आधारित है.
About Vidya Vox - induced.info
विद्या वोक्स का असली नाम विद्या अय्यर है. 30 वर्षीय विद्या वोक्स पर 7.42 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. विद्या एक साल में 74 लाख रुपये से ज्यादा कमाती हैं. विद्या वोक्स की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 1.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.

Next Story