Begin typing your search above and press return to search.

जनवरी में रहेगी 14 छुट्टियां, बैंकों की इन छुट्टियों के हिसाब से कर लें प्लैनिंग, नहीं तो होगी बड़ी परेशानी…

जनवरी में रहेगी 14 छुट्टियां, बैंकों की इन छुट्टियों के हिसाब से कर लें प्लैनिंग, नहीं तो होगी बड़ी परेशानी…
X
By NPG News

नईदिल्ली 3 जनवरी 2019। 2019 बीता और शुरुआत हो गई है साल 2020 की। नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले है। जनवरी उनके लिए छुट्टियों की सौगात लेकर आया है। जनवरी 2020 में बैंकों की लंबी छुट्टियां हैं। रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबिक पूरे जनवरी में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे। इन दिनों बैंकों का कामकाज बंद रहेगा। इसमें सरकारी और निजी बैंक दोनों की छुट्टियां शामिल हैं। 10 छुट्टियां, महीने के 2-4 शनिवार और हर रविवार को भी बैंक बंद रहेगा। मतलब कुल मिलाकर 14 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसमें चार रविवार शामिल हैं।

तारीख दिन छुट्टी कहां-कहां छुट्टी
1 जनवरी 2020 बुधवार नए साल का पहला दिन देशभर में छुट्टी
11 जनवरी 2020 शनिवार मिशनरी डे और दूसरा शनिवार मिज़ोरम
14 जनवरी 2020 मंगलवार मकर संक्रांति कई राज्यों में
15 जनवरी 2020 बुधवार भोगी/पोंगल/भोगाली/मकर संक्रांति/बीहू/लोहड़ी आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, पंजाब, असम और महाराष्ट्र
16 जनवरी 2020 गुरुवार तिरुवल्लूवर डे आंध्र प्रदेश, पुड्डुचेरी और तमिलनाडु
17 जनवरी 2020 शुक्रवार उजावुर थिरुनल पुड्डुचेरी, तमिलनाडु
23 जनवरी 2020 गुरुवार सुभाष चंद्र बोस जन्मदिवस प. बंगाल, त्रिपुरा, असम, ओडिशा सहित कई रज्यों में
25 जनवरी 2020 शनिवार सोनम लोचर/हिमाचल स्टेटहुड डे और चौथा शनिवार सिक्किम, हिमाचल प्रदेश
30 जनवरी 2020 गुरुवार वसंत पंचमी कई राज्यों में
31 जनवरी 2020 शुक्रवार मे-डाम-मे-फी असम

Next Story