Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ बजट को लेकर सहायक शिक्षकों में खासा आक्रोश… 16 मार्च को विधानसभा का घेराव

छत्तीसगढ़ बजट को लेकर सहायक शिक्षकों में खासा आक्रोश… 16 मार्च को विधानसभा का घेराव
X
By NPG News

बस्तर 7 मार्च 2020। को छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला बस्तर का बैठक किया गया।
जिसमें प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार काली पट्टी बांधकर ड्यूटी करने व विधानसभा घेराव का समर्थन किया तथा जिले के सातो विकासखंड के सहायक शिक्षकों /शिक्षिकाओं द्वारा खासा रोष प्रकट किया है। चूंकि शासन द्वारा वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति हमारी बहुप्रतीक्षित मांगों पर किसी प्रकार से सकारात्मक कदम ना उठाते हुए शासन ने सहायक शिक्षकों के साथ छल किया है।

जिससे सहायक शिक्षकों में निराशा के साथ रोष का वातावरण निर्मित हुआ है। 22 वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत सहायक शिक्षकों के साथ पूर्व सरकारों की भांति यह सरकार भी सौतेला पन दिखाया है। इसी तारतम्य में सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला बस्तर के सहायक शिक्षकों ने 16 मार्च को विधानसभा का घेराव करने तथा काली पट्टी बांध कर ड्यूटी कीसहमति व्यक्त की और जिले के 7 विकासखंड के सहायक शिक्षकों ने एक स्वर में इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का निर्णय लिया।

इस बैठक में जिला अध्यक्ष देवराज खूंटे, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर,जिला सचिव गनेश्वर नायक, जिला प्रवक्ता आलोक चौबे, सत्यनारायण सिदार, यतेंद्र नाग, उदय राज बंसल, प्रतिमा रॉय चौधरी, फुलकुमारी जोशी, मायावती, निताशा राय, वैसलीन सेथ संगीता देवांगन, यामिनी , शकुंतला, तृप्ति सोनी, वर्षा लाल, अश्लेषा झा, कैलाश देवांगन, जमुना मौर्य, अमिला पात्र, जालम पात्र, यालम पार्वती, अनुराधा, देवनाथ कश्यप, मक्खन लाल वर्मा, महादेव बाकडे सहित अनेक सहायक शिक्षक उपस्थित थे।

Next Story