Begin typing your search above and press return to search.

व्याख्याता पद पर जॉइनिंग डेट बढ़ाने की उठी मांग….सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने DPI जितेंद्र शुक्ला को ज्ञापन सौंप कर रखी मांग… डेट बढ़ाने की मांग के पीछे यह है संघ की दलील

व्याख्याता पद पर जॉइनिंग डेट बढ़ाने की उठी मांग….सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने DPI जितेंद्र शुक्ला को ज्ञापन सौंप कर रखी मांग… डेट बढ़ाने की मांग के पीछे यह है संघ की दलील
X
By NPG News

रायपुर 2 अप्रैल 2021। प्रदेश में नवनियुक्त व्याख्याताओं को पदभार ग्रहण करने के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च विभाग द्वारा रखी गई थी किंतु कई ऐसे शिक्षक हैं जो कुछ तकनीकी कारणों से नए पद पर पदभार ग्रहण करने से चूक गए हैं और ऐसे में उन्हें नौकरी खोने का डर सताने लगा है इसे देखते हुए उन्होंने सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे के माध्यम से अपनी बात लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक जितेंद्र शुक्ला से उन्हें एक मौका और देने की मार्मिक अपील की है । विवेक दुबे के माध्यम से मामला डीपीआई जितेंद्र शुक्ला तक पहुंच चुका है और शिक्षक हित में लगातार फैसला लेने वाले डीपीआई से शिक्षकों को फिर एक बार पूरी उम्मीद है कि एक बार फिर उनके साथ अवश्य न्याय होगा ।

आखिर क्या है पूरा मामला !

दरअसल कोरिया जिले के खड़गंवा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिलीबंध में पदस्थ व्याख्याता (एल बी) उजय कुमार और राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी विकासखंड के अंतर्गत पदस्थ व्याख्याता सीमा पटेल का चयन व्याख्याता के पद पर उनके निवास स्थान के समीप हुआ है ऐसे में इन्होंने नए पद पर पदभार ग्रहण करने के लिए स्थानीय कार्यालय में संपर्क किया जहां उन्हें यह जानकारी दी गई उनके नियोक्ता यानी डीपीआई कार्यालय से उनका त्यागपत्र स्वीकृत होने की स्थिति में ही उनको वहां से भारमुक्त किया जाएगा , जानकारी प्राप्त करने के बाद शिक्षकों ने डीपीआई कार्यालय में वहां के अधिकारियों से मुलाकात की जहां उनसे आवेदन पत्र लेकर रिलीविंग लेटर देने की बात कही गई लेकिन किन्ही कारणों से ऐसा नहीं हो सका और जाइनिंग की अंतिम तिथि भी गुजर गई । शिक्षकों ने बकायदा अपने 1 माह का वेतन यानी 44 हजार का चालान भी कटवा कर विभाग के खाते में जमा कर दिया है इसके बाद भी उन्हें नए पद पर जॉइनिंग नहीं मिल सकती और ऐसे में उन्होंने संगठन के नेता विवेक दुबे से अपील की है और अब उनकी तरफ से शिक्षकों के लिए रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है ताकि प्रदेश में ऐसे शिक्षक जो किसी कारणवश नए पद पर ज्वाइन नहीं कर सके हैं , उन्हें एक और मौका मिल सके ।

डीपीआई से लगाई है गुहार…. न्याय मिलने की है पूरी उम्मीद

हमारे 2 शिक्षक साथियों ने मुझे इस विषय की लिखित जानकारी दी है और ऐसे शिक्षकों की संख्या और अधिक हो सकती है ऐसे में मैंने तत्काल डीपीआई जितेंद्र शुक्ला सर को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेकर जोइनिंग तिथि के लिए कुछ और समय देने की मांग की है और मुझे पूरी उम्मीद है कि हमेशा की तरह हमें उनकी तरफ से शिक्षक हित में एक बार फिर सहयोग मिलेगा , चूंकि यह शिक्षकों के भविष्य से जुड़ा हुआ मामला है इसलिए इस विषय पर हमें त्वरित निर्णय की दरकार है ।

Next Story