नईदिल्ली 21 जून 2021I भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा ही अपने नए लुक्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। माही आए दिन अपने नए हेयर स्टाइल या फिर ड्रेसिंग के चलते फैन्स का दिल जीत लेते हैं। आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद धोनी एकबार फिर नए अवतार में नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स को माही का यह नया लुक काफी रास आ रहा है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में बेहद शानदार रहा था।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में धोनी मूंछ रखे हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने सिर पर हिमाचली टोपी लगा रखी है। माही पूरी तरह से शिमला वाले लुक में नजर आ रहे हैं। धोनी फोटो में स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2021 की शुरुआत से पहले धोनी का संन्यासी वाला लुक काफी वायरल हुआ था। इसमें पूर्व भारतीय कप्तान एकदम संन्यासी की तरह दिख रहे थे और वह गंजे भी हो रखे थे। धोनी जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था, तब से ही उनके लुक्स को लेकर चर्चा होती रही है। 2011 विश्व कप जीतने के बाद भी धोनी के नए अवतार ने सबको हैरान कर दिया था। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उस मुकाबले में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में कीवी टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और धोनी रनआउट होकर पवेलियन लौटे थे। इसके बाद से धोनी ने क्रिकेट से दूरी बना ली थी और उनके रिटायरमेंट को लेकर काफी बातें चल रही थी। हालांकि, माही ने आईपीएल में खेलना जारी रखा है और वह यूएई में आईपएल 2021 के बचे हुए मैचों में सीएसके टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।