Begin typing your search above and press return to search.

फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी हुई कम…. जानें आपको कितना सस्ता मिल रहा है सोना

फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी हुई कम…. जानें आपको कितना सस्ता मिल रहा है सोना
X
By NPG News

नईदिल्ली 27 मई 2020। मंगलवार को सभी तरह के सोना हाजिर की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। 24 कैरेट सोना यानी गोल्ड 999 का भाव शुक्रवार के मुकाबले 301 रुपया सस्ता होकर 45,999 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं 23 कैरेट सोना यानी गोल्ड 995 में 294 रुपये की गिरावट देखने को मिली। जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 276 रुपये टूटकर 42868 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है।

आज वायदा बाजार में सोने के दाम
आज सुबह से ही सोने के दाम में कमजोरी देखी जा रही है और सोने का वायदा कारोबार लाल निशान में कारोबार कर रहा है. सोने का 5 जून 2020 का फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट देखें तो ये 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सोने के दाम 46,000 से नीचे आ गए हैं और आज सोना 45,999 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर आज सोने और चांदी के दाम सस्ते दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही कीमती मेटल्स के दाम पर ग्लोबल संकेतों का असर देखा जा रहा है। डॉलर की मजबूती का गोल्ड और सिल्वर पर निगेटिव असर देखा जा रहा है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी में जबरदस्त तेजी रही। MCX पर चांदी का 3 जुलाई 2020 का वायदा भाव करीब 630 रुपए की तेजी यानी करीब 1.29 फीसदी की उछाल के साथ 48,880 रुपए प्रति किलो ग्राम रही। बाजार के जानकारों का मानना है कि जब तक कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन और आर्थिक मोर्च पर अनिश्चितता का माहौल रहेगा, तब तक सोने और चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। सोने के दाम के लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह जल्द ही (इसी साल) 50,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है।

Next Story