Begin typing your search above and press return to search.

30 लाख की चोरी… लाॅकर नहीं खुलने पर कैश से भरी तिजोरी ही उखाड़ ले गये चोर… आरोपियों की तलाश जारी

30 लाख की चोरी… लाॅकर नहीं खुलने पर कैश से भरी तिजोरी ही उखाड़ ले गये चोर… आरोपियों की तलाश जारी
X
By NPG News

रायपुर 24 मई 2021। राजधानी के एक फिश ऑफिस में 30 लाख की चोरी का मामला सामने आया है। यहां पर चोरी करने में नाकाम चोरों ने कैश से भरा लाॅकर ही उखाड़कर अपने साथ ले गये है। चोरी की घटना के बाद एफएसएल, सायबर सेल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई हैं और जांच जारी है।
घटना माना थाना क्षेत्र के एमएम फिश ऑफिस की बताई जा रही है। बीती रात फिश ऑफिस में कैश से भरे लाॅकर को ही चोरों ने चोरी कर अपने साथ ले गये है। इस मामले में माना पुलिस ने बताया कि, फिश विक्रय के बाद जमा हुये पांच दिनों के पैसे लाॅकर में थे। घटना वाले दिन रविवार होने के कारण एमएम फिश के मालिक ने रुपये को बैंक में जमा नहीं किये थे। रविवार को लाॅकडाउन होने के कारण ऑफिस बंद था। आज सुबह जब एमएम फिश के मालिक ने ऑफिस आकर देखा तो अंदर रखा रूपयों से भरा लाॅकर ही गायब था। आशंका जतायी जा रही हैं कि लाॅकर नहीं खुलने की वजह से चोरों ने पूरा लाॅकर ही अपने साथ ले गये। चोरी हुये लाॅकर में लगभग 30 लाख रूपए थे।
फिलहाल इस पूरे मामले में सायबर सेल ने बताया कि, ऑफिस कर्मचारियों सहित कुछ और संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। चोरी की घटना में करीबियों के हाथ होने की आशंका है। जल्द ही इस पूरे मामले का भी खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Next Story