सिविल इंजिनियर के घर चोरीः भतीजे को हास्पिटल लेकर गये सिविल इंजिनियर के घर का ताला टूटा, नगदी और सोने-चांदी के जेवरात सहित चार लाख का सामान पार….

रायपुर 30 अगस्त 2021। राजधानी के खम्हारडीह इलाके में एक सिविल इंजीनियर के घर लाखों की चोरी हो गई है। आरोपियों ने घर में लगा ताला तोड़कर आलमारी में रखे नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात से हाथ साफ कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक खम्हारडीह के सृष्टि लाॅन में सिविल इंजिनियर इरफान रिजवी का मकान है। 29 अगस्त दोपहर को सिविल इंजिनियर अपने भतीजे को लेकर बाल गोपाल हाॅस्पिटल पहुंचा हुआ था। शाम चार बजे जब घर वापस आया तो देखा मकान में लगा ताला टूटा हुआ था। इसके बाद कमरे के अंदर जाकर देखा तो बेडरूम के अंदर रखी आलमारी खुली हुई थी और पूरे कमरे में सामान भी बिखरा हुआ था। साथ ही आलमारी में रखे एक लाख रूपए और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। चोरी हुए आभूषणों की कुल कीमत तीन लाख रुपये के आसपास की थी।
चोरी की इस घटना के बाद पीड़ित ने खम्हारडीह थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद 380, 454 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।