फिल्मी ट्रिक से चोरी: तीन दिन पहले ज्वेलरी शॉप के बगल की दुकान ली किराए पर, गैस कटर से लोहे की मोटी चादर वाली तिजोरी काटकर की चोरी

रायपुर, 3 अक्टूबर 2021। राजधानी में गुढ़ियारी स्थित नवकार ज्वेलर्स में करीब डेढ़ करोड़ की चोरी करने वाले आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में पहले ज्वेलरी शॉप के बगल की दुकान किराए पर ली। एडवांस के रूप में 40 हजार रुपए दिए। इसके बाद शनिवार रात को वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब सीएम के एसपी कांफ्रेंस से पहले प्रजेंटेशन की तैयारी चल रही है।
गुढ़ियारी शुक्रवारी बाजार स्थित नवकार ज्वेलर्स के बगल में जलाराम वस्त्रालय है। इसे किराए पर देने की सूचना लगी थी। शुक्रवार को एक युवक पहुंचा और उसने कारोबारी से बताया कि वह दुकान किराए पर लेना चाहते हैं। सौदा तय हुआ और 40 हजार रुपए एडवांस भी दे दिए। शनिवार को युवकों ने फर्नीचर का काम कराने के लिए दुकान की चाबी मांगी। कपड़ा कारोबारी ने चाबी दे दी। देर रात आरोपी छत पर पहुंचे और ज्वेलरी शॉप की छत पर स्थित लोहे के गेट को गैस कटर से काटा। इसके बाद सीढ़ी से नीचे पहुंचे और लोहे की मोटी चादर वाली तिजोरी को गैस कटर से काटा। तिजोरी ऐसी बनी है, जिसके काफी नीचे सोने-चांदी के जेवरात रखे थे। आरोपी साड़ी को बांधकर नीचे उतरे और सोने के सारे जेवर पर हाथ साफ कर दिया। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में तीन आरोपियों का पता चला है। इसके आधार पर टीम बनाकर पतासाजी शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा।
धमतरी और राजधानी कनेक्शन की जांच
एक दिन पहले ही धमतरी में भी ज्वेलरी शॉप में एक करोड़ की चोरी हुई है। लंबे अरसे बाद चोरी के तरीके से अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी जनजातीय गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। गुढ़ियारी में हुई चोरी का कनेक्शन धमतरी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसी वारदातों में एक के बाद एक सिलसिलेवार कई चोरियां होने का अंदेशा रहता है।
एक पखवाड़े में दर्जनभर से ज्यादा वारदातें
राजधानी में एक पखवाड़े में दर्जनभर वारदातें हो चुकी हैं। इनके आरोपियों का अभी पता नहीं चल सका है। इन घटनाओं के बाद ही पुलिस ने किराएदारों के वेरिफिकेशन के लिए अभियान शुरू किया है। इसी बीच शनिवार को माना बस्ती में एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर के सूने मकान में साढ़े तीन लाख के जेवर और कैश की चोरी हुई है।
