राजधानी में युवक ने की ख़ुदकुशी.. सोसाईड नोट पर दो आरक्षकों का लिखा नाम.. कप्तान ने किया सस्पेंड

रायपुर,10 सितंबर 2021। सट्टे पर चल रही कार्यवाही के बीच एक युवक खम्हारडीह तालाब में कूद कर खुदकुशी कर गया। युवक के परिजनों ने कप्तान को युवक का सोसायडल नोट सौंपा है जिस के बाद सिविल लाईंस थाने में पदस्थ दो आरक्षकों को कप्तान ने निलंबित कर दिया है।
मृतक युवक का नाम प्रवेश माखीजा है, पुलिस के अनुसार इसका नाम सट्टा के गोरखधंधे में आता रहता था। मृतक कल खम्हारडीह तालाब में कूदकर ख़ुदकुशी कर गया। मृतक ने सोसायडल नोट में दो आरक्षक विक्रम वर्मा और अमित यादव पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने बताया
”मृतक का नाम प्रवेश माखीजा है, सट्टा के मामलों में इसका नाम आते रहा है, इसने कल ख़ुदकुशी की है, परिजनों ने सोसायडल नोट सौंपा है, उसमें मृतक ने दो आरक्षकों पर प्रकोप लगाया है, प्रथम दृष्टया उक्त दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है”