मेरठ से भटक कर पहुँचे युवक को पुलिस की कोशिशों से परिजन मिले.. हज़ारों किलोमीटर दूर धरमजयगढ कैसे पहुंचा..युवक को खुद नहीं पता

रायगढ़,9 सितंबर 2021। उत्तर प्रदेश के मेरठ से भटक कर धर्मजयगढ आ पहुंचे मानसिक रूप से अस्थिर युवक को पुलिस ने क़वायद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवक मौन और गुमसूम था, संवाद करने में पुलिस को काफ़ी कवायद करनी पड़ी।
बीते छ सितंबर को पैदल पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक युवक बस स्टैंड पर एकांत में गुमसूम बैठा है। सूचना पर पुलिस पहुँची और युवक को थाने लाकर सामान्य करने की क़वायद की गई। काफ़ी देर बाद युवक ने अपने घर का पता बताया, जिसके बाद धरमजयगढ पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया और युवक को सुपुर्द कर दिया।
धरमजयगढ पुलिस को हालाँकि युवक जिसका नाम शकील अहमद है, यह नहीं बता पाया कि, आख़िर वह धरमजयगढ कैसे पहुँचा और ना ही परिजनों को यह समझ आया कि क़रीब बारह सौ सत्तर किलोमीटर दूर युवक कैसे आ गया। बहरहाल परिजनों ने धर्मजयगढ पुलिस को शुक्रिया कहा है।