Begin typing your search above and press return to search.

किन्नर के प्यार में पागल हुआ युवक, किन्नर संग रचाई शादी, फुल फिल्मी स्टाइल में लिए सात फेरे… और फिर…

किन्नर के प्यार में पागल हुआ युवक, किन्नर संग रचाई शादी, फुल फिल्मी स्टाइल में लिए सात फेरे… और फिर…
X
By NPG News

पटना 14 सितम्बर 2021. आपने अक्सर सुना होगा कि प्यार अंधा होता है. प्यार में पड़े लोग किसी की भी परवाह नहीं करते. उन्हें सिर्फ अपने प्रेमी से मतलब होता है, जिसके साथ रहने के लिए वे हर हद पार करने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसा ही मामला बिहार के सिवान जिले से प्रकाश में आया है, जहां प्यार में पड़े एक व्यक्ति ने किन्नर के साथ शादी रचा ली. इस अनोखी शादी को लेकर क्षेत्र में जमकर चर्चा चल रही है. वहीं, शख्स की किन्नर संग शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जानकारी अनुसार मामला जिले के मैरवा बाजार के लंगड़पुरा गांव का है. उक्त गांव के निवासी लूटन राजभर के बेटे विकास राजभर ने किन्नर रितेश के संग गोपालगंज जिला के मीरगंज में एक किन्नर के घर शादी कर ली. इस दौरान कई किन्नर समेत अन्य लोगों ने नवविवाहित जोड़े को उपहार और सुखद दामपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया. बताया जाता है कि दोनों करीब छह महीने पहले एक-दूसरे से मिले. दोनों के बीच बातचीत हुई और देखते ही देखते दोनों को प्यार हो गया, जिसके बाद दोनों ने दुनिया की परवाह ना करते हुए एक दूसरे से शादी कर ली. हालांकि, विकास के परिजन इस शादी को मानने के लिए तैयार नहीं है.

विकास राजभर ढोलक बजाता था. वहीं, किन्नर नाचने का काम करता था. इसी दौरान दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. दुल्हन बनी किन्नर रितेश ने बताया कि हम एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते, इसलिए हमने शादी करने का निर्णय लिया. वहीं, विकास राजभर ने बताया कि रितेश मुझे पसंद था. वह किन्नर है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. विकास की मानें तो वे दोनों छह महीने से साथ भी रह रहे थे. ऐसे में शादी करके वे सामाजिक रूप से एक दूसरे के हो गए. उन्हें भरोसा है कि वे दोनों एक अच्छी जिंदगी जी सकते हैं. भविष्य में किसी बेसहारा बच्चे को गोद लेकर वे अपने परिवार को बढा लेंगे. बता दें कि किन्नर रितेश शुरू से लड़का था. लेकिन करीब एक साल पहले उसने दिल्ली जाकर अपना लिंग बदलवा लिया और फिर विकास राजभर से शादी कर ली.

विकास और रितेश की शादी इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। शादी के बाद जब विकास अपनी किन्नर पत्नी को लेकर घर पहुंचा तो परिजनों ने उसे घर में नहीं घुसने दिया। परिजन इस शादी के खिलाफ हैं। वहीं विकास और रितेश अपने फैसले पर कायम हैं। उनका कहना है कि जहां भी रहेंगे, साथ रहेंगे।

Next Story