Begin typing your search above and press return to search.

अरपा नदी पर बैराज बनाने का रास्ता साफ, नगर विधायक शैलेष पाण्डेय की मांग पर सीएम भूपेश ने दी वित्तीय स्वीकृति

अरपा नदी पर बैराज बनाने का रास्ता साफ, नगर विधायक शैलेष पाण्डेय की मांग पर सीएम भूपेश ने दी वित्तीय स्वीकृति
X
By NPG News

बिलासपुर, 11 अगस्त 2020। शहर की अरपा नदी में बैराज बनाने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर विधायक शैलेष पाण्डेय की बड़ी मांग पूरी करते हुए शहर में बनने वाले दो बैराजों के लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी है।
बिलासपुर के नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग अरपा नदी में 12 महीने पानी रहे इस बात को नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने विधानसभा में उठाया था। बिलासपुर विधानसभा में अब अरपा नदी में 2 बैराज शिव घाट और पचरी घाट का वित्तीय अनुमोदन आ गया है। अब बिलासपुर में कार्य का शुभारंभ होगा। लगभग 100 करोड़ रुपये इस योजना में लगेंगे और अब अरपा में हमेशा पानी रहेगा और बिलासपुर का जल स्तर भी बना रहेगा। विधायक शैलेष पाण्डेय ने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल औल सिंचाई मंत्री रविंद्र चैबे को इसके लिए आभार जताया है।

Next Story