Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघ ने की अपर कलेक्टर, सीईओ व डीईओ से मुलाकात…. ज्ञापन सौंपकर मांगों को जल्द पूरा करने का किया अनुरोध… अधिकारियों ने दिया आश्वासन- शिक्षकों की समस्याओं का जल्द होगा निराकरण…. सर्विस बुक सत्यापन में गड़बड़ी करने वाले बीईओ पर कार्रवाई के दिये संकेत

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघ ने की अपर कलेक्टर, सीईओ व डीईओ से मुलाकात…. ज्ञापन सौंपकर मांगों को जल्द पूरा करने का किया अनुरोध…  अधिकारियों ने दिया आश्वासन- शिक्षकों की समस्याओं का जल्द होगा निराकरण…. सर्विस बुक सत्यापन में गड़बड़ी करने वाले बीईओ पर कार्रवाई के दिये संकेत
X
By NPG News

रायगढ़ 5 जनवरी 2020। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संयुक्त शिक्षाकर्मी/शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। संयुक्त शिक्षाकर्मी-शिक्षक संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजाशंकर शुक्ला व जिलाध्यक्ष राजकमल पटेल की अगुवाई में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अपर कलेक्टर रामअवतार कुरुवंशी, जिला पंचायत सीईओ ऋचा प्रकाश चौधरी व डीईओ मनेंद्र मोहन श्रीवास्तव से मुलाकात की और मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।

संघ ने अधिकारियों को बताया कि पंचायत विभाग ने पत्र दिनांक 03.01.2020 अनुसार समय पर गणना कर शिक्षक संवर्ग के लंबित विभिन्न एरियर्स का भुगतान शीघ्र किया जाय।वहीं पात्र शिक्षकों का रिवाइज्ड एलपीसी जारी किया जाय, सेवा पुस्तिका संधारण व सत्यापन का कार्य पूर्ण किया जाय। परीक्षा अनुमति, अवकाश स्वीकृति, पुनरीक्षित-समयमान का आदेश समय पर जारी किया जाय।जनवरी 2020 में संविलियन होने वाले शिक्षक संवर्ग का कार्य पूर्ण कर समय पर वेतन भुगतान किया जाय। पूर्व की भांति विलंब न हो।शिक्षक पं संवर्ग की वरिष्ठता सूची में नियमानुसार सुधार किया जाय।

प्रतिनिधिमंडल से चर्चा में अपर कलेक्टर ने समस्या के बिंदुओं को ध्यान से समझते हुये संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित कर निराकरण करने की बात कही।

सीईओ जिपं ने तत्काल एरियर्स गणना हेतु निर्देश जारी किया एवं रिवाइज्ड एलपीसी, सेवा पुस्तिका संधारण व सत्यापन को समयसीमा में पूर्ण करने हेतु पत्र जारी करने की बात कही। लंबित परीक्षा अनुमति ,अवकाश स्वीकृति, पुनरीक्षित, समयमान को पूर्ण करने का निर्देश शाखा प्रभारी को दिया और इस विषय पर समस्त सीईओ जनपद व बीइओ को आदेश जारी करने की बात कही तथा प्रतिनिधिनमण्डल को अवगत कराया गया कि नवीन संविलियन का कार्य चल रहा है जिसे समय पर पूर्ण कर लिया जायेगा।

ज़िला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सेवा पुस्तिका संधारण व सत्यापन पर लापरवाही बरतने वाले बीईओ को कड़ा निर्देश जारी किया जायेगा।लंबित परीक्षा अनुमति और अवकाश स्वीकृति को तत्काल जारी करने हेतु निर्देशित किया जायेगा।

प्रतिनिधि मंडल में उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला, ज़िलाध्यक्ष राजकमल पटेल, कार्तिक चौहान डोलामणी मालाकार उपाध्यक्ष, नेहरुलाल निषाद कोषाध्यक्ष, शैलेंद्र मिश्रा मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता, श्रीमती टेरेसा केरकेट्टा उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, मनमोहन मिश्रा महामंत्री, विख अध्यक्ष अजय पटनायक (तमनार), महिपाल दास महन्त (पूसौर), मुनेंद्र शर्मा, दुरेन्द्र नायक, सौरभ पटेल, श्रीमती रीता श्रीवास्तव, अजय दुबे, राजकुमार पैंकरा, भागीरथी भगत, श्यामलाल भगत, गोविंद परहा, जितेंद्र प्रधान, बसंत भगत, श्यामजी भारती, अजय कुमार नायक, हीरालाल मिश्रा, सूरज प्रकाश कश्यप, रविकांत बेहरा, विनोद कुमार पटेल, सत्यानन्द निषाद, अजय कुमार नायक, खगेश्वर साहू, कमलेश यादव, विकास रंजन सिन्हा, विनोद डनसेना, नरेंद्र बेहरा, देवम पटेल सहित सभी विख के पदाधिकारी व शिक्षक साथी उपस्थित थे।

Next Story