Begin typing your search above and press return to search.

थानेदारों को अब ड्यूटी के दौरान पिस्टल साथ रखना होगा …. SSP ने राजधानी के सभी थाना प्रभारियों को जारी किया निर्देश…. पिस्टल को स्टाइलिश अंदाज में नहीं कवर में रखना होगा

थानेदारों को अब ड्यूटी के दौरान पिस्टल साथ रखना होगा …. SSP ने राजधानी के सभी थाना प्रभारियों को जारी किया निर्देश…. पिस्टल को स्टाइलिश अंदाज में नहीं कवर में रखना होगा
X
By NPG News

रायपुर 24 अगस्त 2020। राजधानी में अब थानेदारों को पिस्टल साथ लेकर चलना होगा। SSP अजय यादव ने इस बाबत सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी कर दिया है। अगर कोई पुलिसकर्मी अपनी पिस्टल घर लेकर नहीं जाना जाहता, वो थाने में भी इसे जमा करा सकते हैं। दरअसल पिछले कई दफा ये देखने को मिली थी कि थाने के पुलिसकर्मी तो साथ हथियार रखते हैं, लेकिन थानेदार के पास पिस्टल नहीं रहता था, लिहाजा SSP ने ये आदेश जारी किया है।

हालांकि थानेदारों को ये पिस्टल कायदे से कमरबंद में कवर में रखना होगा। फिल्मी स्टाइल में पिस्टल रखने की मनाही है। SSP ने ये भी कहा है कि गश्त के दौरान पिस्टल जरूर रखें, लेकिन साथ ही सतर्कता बरतने के भी निर्देश पुलिसकर्मियों को दिये गये हैं। पिस्टल घर लेकर जाने वालों को ये निर्देश दिया गया है कि वो अपने परिजनों से इसे दूर रखें।

Next Story