Begin typing your search above and press return to search.

IB और रॉ के चीफ का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा, पीएम नरेंद्र मोदी ने लिया फैसला

IB और रॉ के चीफ का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा, पीएम नरेंद्र मोदी ने लिया फैसला
X
By NPG News

नईदिल्ली 27 मई 2021। सीबीआई के नए डायरेक्टर के रूप में सुबोध कुमार जायसवाल को चुनने के बाद केंद्र सरकार ने RAW और आईबी के दो अहम पदों की नियुक्ति पर भी फैसला लिया है. इसमें दोनों ही पदों पर मौजूद अधिकारियों को एक-एक साल का एक्सटेंशन दे दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, सामंत कुमार गोयल जो कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) में सचिव के पद पर हैं और अरविंद कुमार जो कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में डायरेक्टर के पद पर हैं, उन दोनों का ही कार्यकाल एक-एक साल बढ़ा दिया गया है.

सामंत कुमार गोयल 1984 बैच के पंजाब काडर के आईपीएस अधिकारी हैं। अरविंद कुमार भी इसी बैच के असम-मेघायल काडर के अफसर हैं। दोनों अधिकारी अब 30 जून, 2022 को रिटायर होंगे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक दोनों अधिकारियों के कामकाज और एजेंसियों के भविष्य को देखते हुए कार्यकाल में इजाफा करने का फैसला लिया गया है। सामंत कुमार गोयल को हार्ड कोर ऑपरेशंस को निपटाने वाले व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है। वहीं अरविंद कुमार को आंतरिक मामलों का गहरा अनुभव है। दोनों अधिकारी पीएम नरेंद्र मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को रिपोर्ट करते हैं। रॉ की गतिविधियों के बारे में सरकार की ओर से आमतौर पर जानकारी नहीं दी जाती है। वहीं आईबी के पास आंतरिक मामलों पर निगरानी रखने और सरकार को खुफिया सूचनाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है। राजनीतिक आंदोलन, माओवादी गतिविधियों और अन्य आतंकी नेटवर्क्स आदि के बारे में आईबी जानकारी जुटाती है।

आतंरिक सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहने वाली एजेंसी आईबी को बेहद अहम माना जाता है। बता दें कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कमिटी ने सीबीआई के निदेशक के तौर पर सुबोध कुमार जायसवाल की नियुक्ति का फैसला लिया है। जायसवाल को पुलिस विभाग का लंबा अनुभव है और वह भीमा कोरेगांव, अब्दुल करीम तेलगी समेत कई अहम मामलों की जांच में शामिल रहे हैं। मुंबई पुलिस के कमिश्नर और महाराष्ट्र के डीजीपी समेत कई अहम पदों पर वह रहे हैं। सीबीआई निदेशक बनने से पहले तक उनके पास सीआईएसएफ के डीजी की जिम्मेदारी थी।

Next Story