Begin typing your search above and press return to search.

जंगल में गश्त के लिए निकली टीम ने लकड़ी तस्कर को पकड़ा… लाखों का सागौन बीजा चिरान किया जब्त…

जंगल में गश्त के लिए निकली टीम ने लकड़ी तस्कर को पकड़ा… लाखों का सागौन बीजा चिरान किया जब्त…
X
By NPG News

धमतरी 6 मार्च 2021. जिले के धमतरी वनमंडल के दुगली परिक्षेत्र के चारगांव में रोमलाल वल्द दुकालूराम के घर. छापा मारकर उनके द्वारा अवैध रूप से संग्रहित 2.150 घ.मी. सागौन, बीजा चिरान काष्ठ. कीमती लगभग एक लाख रुपये जप्त किया गया. जानकारी के मुताबिक नगरी परिक्षेत्र के कर्मचारी जब हाथी निगरानी का कार्य रात्रि में 2 बजे करते हुए आ रहे थे. तभी डोंगरडुला जबर्रा चौक पर 2 सायकल वालों से 5 नग सागौन चिरान सिलपट जप्त किया गया था. इनमें से एक राजू पिता रोमलाल वट्टी रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. दूसरा कविलाल पिता तेजुराम गोंड़ ग्राम चारगांव के निशान देही पर रोमलाल के घर छापा मारकर उक्त वनोपज जब्त किया गया. इसी व्यक्ति के निशान देही पर चारगांव से लगभग चार किलोमीटर अंदर जंगल में कक्ष क्रमांक 330, चार गांव बीट में अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाकर रह रहे जेठूराम कमार पिता सुमर सिंग कमार निवासी खरका को समझा कर उनकी झोपड़ी उन्ही के द्वारा तोड़कर वन भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया. वहीँ इस पूरे मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी दुगली अनिल वर्मा ने बताया कि रात्रि में हाथी गश्त के दौरान जंगल में दो लोग आग जलाकर बैठे थे जिनके पास से जिनके पास से 5 नग सागौन चिरान सिलपट जब्त किया गया. पूछताछ के बाद चार गांव में रामलाल पिता दुकालूराम के घर छापा सागौन, बीजा चिरान जब्त किया गया. इस मामले में जांच जारी है और इस तरह की कार्यवाही लगातार चलती रहेगी. दो में से एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है. इस कार्यवाही में सतोविशा समाजदार वनमंडलाधिकारी धमतरी ने मौके पर पहुँचकर सभी अधिकारी कर्मचारियों को मार्गदर्शन दिया. आलोक बाजपेयी प्रशिक्षु भावसे, उपवनमंडलाधिकारी नगरी, हरीश पांडे उपवनमंडलाधिकारी बिड़गुड़ी,अनिल वर्मा वन परिक्षेत्र अधिकारी दुगली, जीएस परमार परिक्षेत्र अधिकारी नगरी, मधुकर, संदीप सोम, जीपी वर्मा परिक्षेत्र सहायक, मो रिजवान आदि कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Story