Begin typing your search above and press return to search.

कलेक्टर रजत बंसल के साथ स्वास्थ्य विभाग के टीम पहुँची शहर के मेडिकल स्टोर्स में जाँच करने….

कलेक्टर रजत बंसल के साथ स्वास्थ्य विभाग के टीम पहुँची  शहर के मेडिकल स्टोर्स में जाँच करने….
X
By NPG News

धमतरी 16 मार्च 2020। चीन में फैले कोरोना वायरस की तबाही का असर है कि हर तरफ दहशत हावी हो गयी है। धमतरी में भी दहशत का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। मास्क और हाथ साफ करने के लिए इस्तेमाल आने वाले सैनीटाइजर की कालाबाजारी व अधिक दाम में बिक्री किये जाने की शिकायत सामने आने लगी है। चूंकि डिमांड अचानक बढ़ गयी इसलिए मुनाफा कमाने की होड़ मच गई। शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने स्वास्थ विभाग की टीम के साथ शहर के तीन मेडिकल स्टोर्स में जांच की, जिसमे एक मेडिकल में कुछ खामियां मिली, कलेक्टर ने मेडिकल संचालक को नोटिस देने का निर्देश दिया है….

Next Story