Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षक के परिजनों के लिए 50 लाख की बीमा की मांग… टीचर्स एसोसिएशन ने कहा- लॉकडाउन के दौरान विषम परिस्थिति में हुई है मौत…..बच्चों को सूखा राशन वितरित कर लौट रहे शिक्षक की रोड एक्सीडेंट में हुई थी मौत

शिक्षक के परिजनों के लिए 50 लाख की बीमा की मांग… टीचर्स एसोसिएशन ने कहा- लॉकडाउन के दौरान विषम परिस्थिति में हुई है मौत…..बच्चों को सूखा राशन वितरित कर लौट रहे शिक्षक की रोड एक्सीडेंट में हुई थी मौत
X
By NPG News

राजनांदगांव 4 अप्रैल 2020। सड़क हादसे का शिकार हुए शिक्षक के लिए 50 लाख की बीमा की मांग टीचर्स एसोसिएशन ने की है। ड्यूटी से लौटने के दौरान शिक्षक राजनांदगांव के मोहला इलाके में रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गये थे। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्य सचिव छ. ग. शासन, रायपुर, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, छ. ग. शासन, रायपुर, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छ. ग. शासन, रायपुर, संचालक महोदय, लोक शिक्षण संचालनालय, छ. ग. रायपुर को लॉक डाउन अवधि में सूखा राशन सामग्री वितरण करके लौट रहे एल बी संवर्ग के शिक्षक साथी दाऊ लाल कोल्हे जी के आश्रित परिवार को तत्काल 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा के तहत भुगतान करने की मांग की है।

‼छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, शैलेन्द्र यदु, बाबूलाल लाड़े, जीवन वर्मा सचिव, हंसकुमार मेश्राम कोषाध्यक्ष, ब्रिजेश वर्मा, चन्द्रिका यादव, फ्लेश साहू , चुनलेश साहू, ललीता कन्नौजे, रूपेन्द्र नंदे, कमलेश्वर देवागन, पंचशीला सहारे, राजकुमारी जैन, मोरेश्वर वर्मा, मनोज वर्मा, सुकालू वर्मा, दानेश्वर लिल्हारे, दिलेश्वर साहू, गांधी साहू, सुनील शर्मा, महेश उईके, विरेन्द रंगारी, सर्व ब्लाक अध्यक्ष संजय राजपूत, अनुराग सिंह, मनीष पसीने, अनील शर्मा, गिरीश हिरवानी, दिनेश कुरैटी, श्रीहरी जितेन्द पटेल, निर्मला कसारे, दिनेश सिंग, सचिव,दुष्यंत अवस्थी, पीला लाल देशमुख, नरेंद्र सिंग, जोहित मरकाम, कैलाश कनौजे, सईद कुरैशी, मार्टिन मसीह, रवीन्द्र रामटेके मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू ने कहा है कि शासन के प्रत्येक जिम्मेदारी का शिक्षक संवर्ग द्वारा निष्ठा पूर्वक व पूरी तन्मयता से निर्वहन किया जाता है, कोरोना जैसे महामारी के समय भी मुख्यमंत्री जी के अपील व प्रशासन के आदेश के तहत शिक्षकों द्वारा घर घर जाकर विद्यार्थियों के पालको को सूखा चावल व दाल का वितरण किया जा रहा है, साथ ही मुख्यमंत्री जी के अपील अनुसार पालको को सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन के पालन हेतु जागरूकता लाने का भी कार्य किया जा रहा है।

चूंकि इस विषम परिस्थिति में ड्यूटी लगाने के कारण स्वास्थ्य बीमा के तहत 50 लाख की राशि का भुगतान शिक्षक के परिवार किये जाने की मांग की गई है।

राजनांदगांव जिलाध्यक्ष गोपी राम वर्मा ने बताया कि पूर्व माध्यमिक शाला मिस्प्री संकुल -उरवही विकास खण्ड -मोहला में एल बी संवर्ग के पद पर पदस्थ शिक्षक साथी दाऊ लाल कोल्हे जी आज दिनांक 04/04/2020 को सुबह 11.30 शाला ग्राम से शिक्षा विभाग के निर्देर्शो के पालनार्थ बच्चो के परिजन को सूखा चावल दाल वितरण कर लौटते वक्त सांगली (भोजटोला) के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने की वजह से गम्भीर चोट आने के कारण असमयिक मृत्यु हो गयी है।

छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन नें अपने साथी को श्रद्धांजली देते हुए इस विपत्ति के समय उनके परिजन के साथ खडें होने की बात कही हैं।

Next Story