Begin typing your search above and press return to search.

शराब दुकान बंद रखने की तारीख राज्य सरकार ने बढ़ाई, अब इतने तारीख तक शराब, बार और रेस्टोरेंट रहेंगे बंद….पहले सिर्फ तीन दिनों के लिए रखा गया था बंद

शराब दुकान बंद रखने की तारीख राज्य सरकार ने  बढ़ाई, अब इतने तारीख तक शराब, बार और रेस्टोरेंट रहेंगे बंद….पहले सिर्फ तीन दिनों के लिए रखा गया था बंद
X
By NPG News

रायपुर, 25 मार्च 2020। राज्य शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से राज्य के सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन के रायपुर बिलासपुर स्थित गोदामों सहित सभी जिलों में स्थित देशी-विदेशी विदेशी मदिरा के मद्य भंडारों को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही प्रदेश के सभी रेस्टोरेंट, होटल और बार को भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

वाणिज्यिक कर (आबकारी विभाग) द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य शासन द्वारा पूर्व में 23 से 25 मार्च तक सभी शराब दुकानों, गोदाम और रेस्टोरेंट, होटल बार को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। इस अवधि को बढ़ाकर अब 26 से 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। राज्य शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Next Story