रफ़्तार बुझा गई दो कुल दीपक : 140 की तूफ़ानी रफ़्तार.. मवेशी को ठोकर .. सौ मीटर हवा में उड़ते हुए डिवाइडर और बिजली खंभे से टकराई

रायपुर,29 अगस्त 2021। सूनी सड़क पर तेज रफ़्तार का शौक़ तीन युवाओं को भारी पड़ गया, इस तेज रफ़्तार ने गुजरी रात एयरपोर्ट के पास दो युवकों को हमेशा के लिए सुला दिया जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों ही छात्र हैं।
एयरपोर्ट के पास सूनी सड़क पर देर रात साढ़े बारह बजे 120-140 की रफ़्तार से स्वीफ्ट कार चालक ग़ौरव सिंह ने गाड़ी मोड़ी और गाड़ी सड़क पर बैठे मवेशी से जा टकराई, मवेशी से टक्कर के बाद स्वीफ्ट कार हवा में क़रीब सौ मीटर रही और डिवाइडर और बिजली पुल से इस कदर टकराई कि, पोल और डिवाइडर कार में फँस गए। मौक़े पर ही दो युवाओं की मौत हो गई।
हादसे में कार चला रहे उमरिया निवासी गौरव सिंह और सूरजपुर के कटंगी निवासी हर्ष जायसवाल की मौक़े पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे घायल नागेश्वर साहू को गंभीर हालत में मेकाहारा में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद कार में पोल और डिवाइडर इस कदर उलझे थे कि कार फँस गई थी और उसके भीतर दोनों युवाओं के शव के साथ घायल फँस गया था। गैस कटर मशीन और क्रेन की व्यवस्था कर गाड़ी को काटा गया और तब दोनों शव और घायल को निकाला जा सका।