Begin typing your search above and press return to search.

कलेक्टर तायल की शानदार पहल….बेमेतरा में भी डेवलप हो रहा है रायपुर की तर्ज पर आक्सीजोन….5 हजार से ज्यादा पौधे ले चुके हैं आकार….

कलेक्टर तायल की शानदार पहल….बेमेतरा में भी डेवलप हो रहा है रायपुर की तर्ज पर आक्सीजोन….5 हजार से ज्यादा पौधे ले चुके हैं आकार….
X
By NPG News

बेमेतरा 4 जुलाई 2020। रायपुर के आक्सीजोन की तर्ज पर बेमेतरा में भी आक्सीजोन डेवलप हो रहा है। कलेक्टर शिव अनंत तायल ने अनूठी पहल करते हुए बेमेतरा के सिंघौरी वार्ड के अंतर्गत खिलोरा रोड में पंचवटी (राम वाटिका) के पास लगभग 25 एकड़ में ऑक्सीजोन को डेवलप कराया है। इसके लिए 5 हजार 390 पौधे रोपित किये गये थे, ये पौधे अब बढ़ने लगे हैं। जिला प्रशासन के जिला खनिज संस्थान न्यास (डी.एम.एफ) मद के अंतर्गत ऑक्सीजोन के लिए राशि स्वीकृत की गई थी।

बेमेतरा एक मैदानी जिला होने के कारण यहाँ अधिक से अधिक संख्या मे वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जायेगा। लगभग दो-तीन वर्ष पहले ऑक्सीजोन में-नीम, करंज, अर्जुन, बेल, शिशु, बरगद, अमरूद, अमलतास, पीपल, पेल्टामार्फ, मौल श्री, पुत्र जीवस, कदम, जामुन, गरूण, कटहल, कचनार, आदि किस्म के पौधे रोपे गये है। यदि धरती के तापमान मे कमी लाना है तो ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने होंगे।

Next Story