Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना से हालात हुए बेकाबू…24 घंटे में देश में 81466 नए मामले सामने आए…..469 लोगों की मौत भी हुई… सबसे हालत खराब इन राज्यों की..

कोरोना से हालात हुए बेकाबू…24 घंटे में देश में 81466 नए मामले सामने आए…..469 लोगों की मौत भी हुई… सबसे हालत खराब इन राज्यों की..
X
By NPG News

नई दिल्ली 2 अप्रैल 2021। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में देश में 81466 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 23 लाख 3 हजार 131 हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में 469 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1 लाख 63 हजार 396 पहुंच गया है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 50356 लोग हुए ठीक

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 50356 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक हुए और अब तक 1 करोड़ 15 लाख 25 हजार 39 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक्टिव मामलों में 31110 की बढ़ोतरी हुई है और देशभर में 6 लाख 14 हजार 696 लोगों का इलाज चल रहा है.

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से हालात बिगड़ते जा रहे हैं और नए केस का आंकड़ा 1 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा पहुंच गया है. 1 अक्टूबर को 81,484 केस आए थे. इस साल 1 फरवरी को देशभर में सिर्फ 8635 नए मामले दर्ज किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी.

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. जबकि दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में 43183 नए मामले सामने आए, जबकि 249 लोगों की मौत हुई. इसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 28,56,163 हो गई है और 54898 लोगों की मौच हो चुकी है. राज्य में अब तक कोविड-19 से 24,33,368 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,66,533 एक्टिव केस मौजूद हैं.

Next Story