Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना से देश में हालात हुए बेकाबू……एक ही दिन में आये 26 हजार से ज्यादा मरीज… महाराष्ट्र में 16 हजार से ज्यादा 24 घंटे में आये नये मरीज

कोरोना से देश में हालात हुए बेकाबू……एक ही दिन में आये 26 हजार से ज्यादा मरीज… महाराष्ट्र में 16 हजार से ज्यादा 24 घंटे में आये नये मरीज
X
By NPG News

नयी दिल्ली 15 मार्च 2021। भारत में सोमवार को कोरोना के 26 हजार 291 नए केस दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़े रविवार को दर्ज किए गए नए मामलों से ज्यादा हैं। इससे पहले रविवार को देश में एक दिन के अंदर कोरोना के 25 हजार 320 नए केस रिपोर्ट हुए थे, जो कि पिछले 84 दिनों में सबसे ज्यादा थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 13 लाक 85 हजार 339 तक पहुंच गई है। वहीं, बीते 24 घंटों में कोरोना से 118 लोगों की मौत भी हुई है।

अभी तक भारत में कोरोना की वजह से 1 लाख 58 हजार 725 लोग जान गंवा चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 2 लाख 19 हजार 262 सक्रिय मामले हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख 7 हजार 352 है।भारत में कुल संक्रमितों में से अभी 1.85 प्रतिशत मामले सक्रिय हैं। रविवार के आंकड़ों को देखें तो कोरोना से मौत का आंकड़ा 161 था जो कि बीते 44 दिनों में सबसे ज्यादा था।

बीते दो महीनों में कोरोना मामलों में आई कमी के बाद इस महीने अचानक तेजी देखी जा रही है। बीते हफ्ते कोरोना के 1 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए जिसके बाद एक्सपर्ट्स ने देश में कोरोना की दूसरी लहर आए जाने को लेकर चिंता जाहिर की। पिछली बार भारत में 20 दिसंबर, 2020 को एक दिन में कोरोना के 26 हजार 624 मामले दर्ज किए गए थे।

महाराष्ट्र में कोरोना हुआ बेकाबू

सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है।स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में रविवार को 16,620 नए कोविड ​​-19 मामले सामने आए। ये इस साल का एक दिन का सबसे अधिक आंकड़ा है। इसने कुल केसलोड को 23,14,413 तक पहुंचा दिया है, जबकि 50 मौतों के बाद मरने वालों की कुल संख्या 52,861 हो गई है। पिछले दो दिनों में, राज्य की दैनिक मामले की गिनती 15,000 से ऊपर थी, जो कि रविवार को 16,000 पार कर गई।एक दिन में 8,861 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, राज्य की ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 21,34,072 हो गई। राज्य की कोविड-19 रिकवरी दर 92.21 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.28 प्रतिशत है। विभाग ने एक बयान में कह कि वर्तमान में राज्य में 1,26,231 सक्रिय मामले हैं। फिलहाल, 5,83,713 लोग होम क्वारंटाइन, जबकि 5,493 अन्य लोग इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन में हैं। रविवार को 1,08,381 लोगों के कोरोना टेस्ट को मिलाकर राज्य में अबतक 1,75,16,885 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है।

Next Story