राजधानी में झमाझम बारिश, उमस से मिली लोगों को राहत… अगले दो दिन इसी तरह होती रहेगी बूंदाबांदी, मौसम विभाग ने जारी किया ALERT
रायपुर 15 जून 2020। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने बस्तर में दस्तक दे दी है, इसके साथ ही राज्य के कई जिलों में सोमवार को बारिश हुई और आज भी कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश औऱ तेज हवाओं का असर देखने को मिला है। आज राजधानी में देर शाम बारिश के दौरान मौसम में बदलाव आया है। बारिश की वजह से शाम में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। साथ ही कई जिलों में मानसून की झमाझम बारिश के आसार भी हैं।
वहीँ मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत कई जिलों के लिए अगले 24 से 48 घंटों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वैसे तो बस्तर में मॉनसून की एंट्री लेट होती है लेकिन इस साल मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है और इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना भी है।
इसके साथ ही कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई हैै। वहीं अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिण पूर्वी मानसून बस्तर और रायपुर से होते हुए बिलासपुर संभाग में प्रवेश कर गया है।
राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में आने वाले 48 घंटों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राज्य में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। जिन जिलों के लिए भारी बारिश और आंधी की चेतावनी दी गयी है, उनमें राजधानी रायपुर, कोरिया, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदाबाजार, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर के कुछ और जिलों में गरज और चमक के साथ आंधी चलेगी।