Begin typing your search above and press return to search.

4 महीने की समस्या का महज 4 घंटे में हुआ निराकरण…. सर्व शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे की पहल के बाद महिला शिक्षक का हुआ प्रान एक्टिव… उच्च कार्यालय ने एक बार फिर तत्काल संज्ञान लेकर किया मामले का पटाक्षेप … परेशान महिला शिक्षिका को अब जल्द हो जाएगा वेतन का भुगतान

4 महीने की समस्या का महज 4 घंटे में हुआ निराकरण…. सर्व शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे की पहल के बाद महिला शिक्षक का हुआ प्रान एक्टिव… उच्च कार्यालय ने एक बार फिर तत्काल संज्ञान लेकर किया मामले का पटाक्षेप … परेशान महिला शिक्षिका को अब जल्द हो जाएगा वेतन का भुगतान
X
By NPG News

रायपुर 27 फरवरी 2021। सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे की पहल का एक बार फिर त्वरित असर हुआ है और अंबिकापुर की महिला शिक्षिका कुमारी श्वेता तिर्की जिसे 4 महीने के बाद भी वेतन नहीं मिल पाया था और तमाम कोशिशों के बाद जिस का प्रान अकाउंट एक्टिवेट नहीं हुआ था, सर्व शिक्षक संघ की शिकायत के बाद वह महज 4 घंटे में एक्टिवेट हो गया है और अब प्रान शिफ्टिंग के लिए भी दस्तावेज ट्रेजरी भेजा जा रहा है इसके तत्काल बाद महिला शिक्षिका को 4 माह का वेतन भुगतान हो जाएगा ।

क्या था पूरा मामला

पूरा मामला यह है कि अंबिकापुर के शासकीय प्राथमिक स्कूल लक्ष्मीपुर में कार्यरत महिला शिक्षिका श्वेता तिर्की का प्रान अकाउंट एक्टिवेट नही था जबकि उनका अकाउंट सन 2016 में ही जांजगीर चांपा में कार्यरत रहने के दौरान बन चुका था संविलियन होने के बाद उन्होंने वेतन भुगतान के लिए कई बार निम्न कार्यालय को पत्राचार करते हुए इसके लिए निवेदन किया था लेकिन उनकी समस्या का निराकरण हो ही नहीं रहा था जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे को दी और विवेक दुबे ने मामले की लिखित शिकायत लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक जितेंद्र शुक्ला , कोष एवं लेखा पेंशन के के एल रवि और नगरीय प्रशासन विभाग के सौमिल रंजन चौबे से की थी। जिसके बाद कोष एवं लेखा पेंशन की तरफ से मामले का संज्ञान लेते हुए महज 4 घंटे के अंदर प्रान अकाउंट को एक्टिवेट कर दिया गया है जिसके बाद अब उन्हें जल्द ही वेतन मिल जाएगा । इधर पुराने अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद महिला शिक्षिका ने राहत की सांस ली है और सहयोग के लिए सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे, राज्य के उच्च अधिकारियों और खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए मीडिया को धन्यवाद दिया है ।

Next Story