Begin typing your search above and press return to search.

इस IPS की कोरोना पर लिखी कविता दिल जीत लेगी…. बोले- शायद बीमारी से लड़ने की मिलेगी शक्ति…लोग बोल रहे हैं … वाह..

इस IPS की कोरोना पर लिखी कविता दिल जीत लेगी…. बोले- शायद बीमारी से लड़ने की मिलेगी शक्ति…लोग बोल रहे हैं … वाह..
X
By NPG News

पटना 28 जुलाई 2020। कोरोना संकट के बीच बिहार की राजधानी पटना (सेंट्रल) के सिटी एसपी विनय तिवारी ने कोरोना पर ‘तमस के वीर’ नामक एक कविता लिखी है। उन्होंने इसे अपना स्वर भी दिया है। उन्होंने यह कविता अपनी शादी की छुट्टी के दौरान बेतवा नदी के किनारे रणछोर धाम में रिकॉर्ड कराया। बिहार कैडर के आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिला के भलवारा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआटी बनारस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2015 में यूपीएससी में सफलता हासिल की।

विनय तिवारी ने अपने कविता के माध्यम से कोरोना के कारण पनपी वेदना से लेकर उससे विजय के भाव तक पर यह कविता लिखी है। उन्होंने कहा कि कोरोना पर लिखी कविता में अलग-अलग रस और भाव हैं। इसमें दुख, शोक, दुविधा, वीर रस, युद्ध, विजय, और भविष्य का भाव है।

26 जुलाई को ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘भीषण महामारी से हम सभी व्यथित है. उसी महामारी की त्रासदी और उस पर विजय पाने की एक कल्पना इस काव्य के माध्यम से की है. आप सभी को शायद इस काव्य से महामारी से लडने के लिए कुछ शक्ति मिले और मुझे आपका आशीर्वाद और प्यार मिले.’

Next Story