जशपुर,30 जनवरी 2021। देर शाम ज़िले के बगीचा ब्लॉक स्थित घुघरी गाँव में साठ वर्षीया वृद्धा ज़िंदा जल गई। वृद्धा बाड़ी में पत्ता कचरे को जला रही थी, तभी वो खुद आग की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।आग ने अचानक पुआल का रुख कर लिया और वृद्धा को बचाव का मौका नही मिला और उसकी मौक़े पर मौत हो गई।
महिला की पहचान साठ वर्षीया जुलेता लकड़ा के रुप में की गई है। घटना को लेकर मिली संक्षिप्त जानकारी के अनुसार जुलेता लकड़ा शाम क़रीब पाँच बजे घर की बाड़ी में पत्ती कचरे को जला रही थी, आग ने पुआल को चपेट में लिया और ऐसा विकराल रुप लिया कि मौजुद वृद्धा को बचाव का मौक़ा नहीं मिला, और वह ज़िंदा जल गई।
पुलिस को घटना की सूचना के बाद पहुँच गई है और वह आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है। घटना से इलाक़े में सनसनी है।
Related Posts
Spread the love