नई दिल्ली 5 जुलाई 2021 फूड डिलिवरी के लिए लोग अमूमन बाइक या साइकिल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपने अभी तक किसी को स्केटिंग का यूज करते देखा है क्या? सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स फूड डिलवरी के लिए बाइक या साइकिल नहीं बल्कि स्केटिंग का यूज कर रहा है. सड़क पर स्केटिंग चलाते हुए शख्स का वीडियो काफी वायरल हो गया है.
View this post on Instagram
स्केटिंग से शख्स ने की फूड डिलेवरी
वीडियो में देखा जा सकता है कि फूड डिलवरी कंपनी का कर्मचारी कंधे पर Swiggy का बैग लादकर ले जा रहा है. वह शख्स अपने पैरों में स्केटिंग बांधकर सड़क पर दौड़ लगा रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल किया जा रहा है. इसे द एडल्ट ह्यूमर ने अपने पेज पर शेयर किया है. 50 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.
वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, ‘मिडिल क्लास लड़का हमेशा अपने परिवार और भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करता है, लेकिन बहुत कुछ नहीं कमा पाता.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि लड़के के कंधे के ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं. इस शख्स को सलाम!
वीडियो देखकर आप भी सोच रहे होंगे कि ये क्या सीन है भाई? सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो धमाल मचा रहा है. अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लोग इसे शेयर कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ghantaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज कुछ समय में ही इस वीडियो को 40 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को पंसद कर चुके हैं. इतना ही नहीं यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन भी दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने कहा – ‘बंदे को सलाम’. एक कहना है कि इसके लिए सड़क भी सही हो’. कुछ लोग डिलीवरी ब्वॉय पर मजे भी ले रहे हैं.