Begin typing your search above and press return to search.

2021 के सबसे शुभ दिन…. 12 महीने की इन तारीखों पर निपटाएं अपने शुभ कार्य…मिलेगी तरक्की, आयेगी खुशियां .. देखिये

2021 के सबसे शुभ दिन…. 12 महीने की इन तारीखों पर निपटाएं अपने शुभ कार्य…मिलेगी तरक्की, आयेगी खुशियां .. देखिये
X
By NPG News

रायपुर 25 जनवरी 2021। गम और कड़वे अनुभव के साथ साल 2020 विदा हो गया है। लोग इस उम्मीद में है कि कि नया साल 2021 नयी खुशियों और सौगात लेकर आयेगा। कोरोना की वजह से इस साल कई मांगलिक और शुभ काम अटक गये थे। लेकिन साल 2021 में कई ऐसी तारीखें जिसमें आप अपने शुभ काम कर सकते हैं। फिर चाहे बात गृह प्रवेश की बात हो, शादी, गाड़ी खरीदने या फिर बिजनेस स्टार्ट करने की। आइये देखते हैं महीने वार शुभ तारीख को, कि कब कौन सा काम करना अच्छा रहेगा।

जनवरी– 2021 के पहले महीने 17 जनवरी, 26 जनवरी और 30 जनवरी सबसे शुभ तिथियां हैं. आप दुकान या मकान से जुड़े किसी भी शुभ कार्यों को इन तिथियों पर कर सकते हैं.

फरवरी- दूसरे महीने फरवरी में 12 फरवरी, 14 फरवरी, 16 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी और 28 फरवरी सबसे शुभ तारीखें होंगी. घर में हवन, पूजन या गृह प्रवेश से जुड़े कार्य इन तारीखों पर करना उत्तम रहेगा.

मार्च- तीसरे महीने मार्च में 8 मार्च, 9 मार्च, 14 मार्च, 20 मार्च, 21 मार्च, 24 मार्च और 26 मार्च सबसे शुभ दिन रहने वाला है. इनमें से किसी भी तारीख पर आप किसी भी तरह के शुभ कार्य संपन्न कर सकते हैं.

अप्रैल– ज्योतिषियों के मुताबिक, 2021 के चौथे महीने अप्रैल में केवल तीन शुभ तिथियां ही होगीं. आप 1 अप्रैल, 11 अप्रैल या 20 अप्रैल को किसी भी तरह का शुभ कार्य निपटा सकते हैं.

मई– पांचवें महीने में 6 मई, 8 मई, 10 मई, 12 मई, 16 मई, 18 मई, 20 मई, 21 मई और 30 मई सबसे शुभ दिन होंगे. जमीन या प्रॉपर्टी संबंधित समझौते करने के लिए ये तारीखें बेहद शुभ साबित होंगी.

जून– छठे महीने में 2 जून, 3 जून, 10 जून, 12 जून, 15 जून, 16 जून, 21 जून, 22 जून, 25 जून और 27 जून भी शुभ तारीख हैं. वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स या घर का कोई कीमती सामान खरीदने के लिए ये एकदम सही समय रहेगा.

जुलाई- इसी तरह सातवें महीने में 3 जुलाई, 4 जुलाई, 13 जुलाई, 25 जुलाई, 20 जुलाई, 22 जुलाई, 25 जुलाई, 26 जुलाई और 31 जुलाई सबसे शुभ तारीखें होंगी.

अगस्त– इसके अलावा सातवें महीने में 6 अगस्त, 7 अगस्त, 8 अगस्त, 9 अगस्त, 12 अगस्त, 16 अगस्त, 20 अगस्त, 27 अगस्त और 28 अगस्त भी सबसे शुभ तारीखें हैं. इन तारीखों पर आप किसी भी तरह का शुभ कार्य कर सकते हैं.

सितंबर– आठवें महीने में 2 सितंबर, 4 सितंबर, 8 सितंबर, 13 सितंबर, 14 सितंबर, 17 सितंबर, 19 सितंबर, 20 सितंबर, 22 सितंबर, 25 सितंबर, 26 सितंबर और 29 सितंबर भी शुभ कार्यों को निपटाने के लिए एकदम सही तारीख हैं.]

अक्टूबर– वहीं, अक्टूबर के महीने में 1 अक्टूबर, 9 अक्टूबर, 10 अक्टूबर, 12 अक्टूबर, 14 अक्टूबर, 15 अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 21 अक्टूबर, 23 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर सबसे शुभ तारीखें होंगी.

अक्टूबर– वहीं, अक्टूबर के महीने में 1 अक्टूबर, 9 अक्टूबर, 10 अक्टूबर, 12 अक्टूबर, 14 अक्टूबर, 15 अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 21 अक्टूबर, 23 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर सबसे शुभ तारीखें होंगी.

दिसंबर– 2021 के आखिरी महीने में 4 दिसंबर, 5 दिसंबर, 10 दिसंबर, 13 दिसंबर, 15 दिसंबर, 18 दिसंबर, 19 दिसंबर, 22 दिसंबर, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर सबसे शुभ दिन रहेंगे.

Next Story