Begin typing your search above and press return to search.

माओवादियों की कायराना करतूत.. पुलिस जवान के बूजूर्ग माँ पिता का अपहरण.. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जंगल गए छुड़ाने

माओवादियों की कायराना करतूत.. पुलिस जवान के बूजूर्ग माँ पिता का अपहरण.. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जंगल गए छुड़ाने
X
By NPG News

दंतेवाड़ा,7 जुलाई 2020। पुलिस के बढ़ते दबाव और मुठभेड़ में बड़े पैमाने पर नुकसान के बाद माओवादियों ने कायराना तरीक़ा अपनाया है। माओवादियों ने एक ऐसे बूजूर्ग दंपत्ति का केवल इसलिए अपहरण कर लिया है क्योंकि उनका पुत्र पुलिस में आरक्षक है। घटना रात क़रीब दस बजे की है, वही खबर है कि, दंपत्ति को छुड़ाने के लिए ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में जंगल के भीतर चले गए हैं।

मामला गुमियापाल गाँव का है, जहां 67 वर्षीय लच्छू तेलाम को रात क़रीब दस बजे पहुँच कर घर से उठा ले गए।बूजूर्ग को ले जाते देख उनकी पत्नी भी पीछे पीछे चली गई। लच्छू का लड़का अजय तेलाम दंतेवाड़ा पुलिस में आरक्षक है, और डीआरजी में शामिल है।
माओवादी इसके पहले दबाव बनाने के लिए धमकी देते रहे हैं, लेकिन दंतेवाड़ा में पुलिस के किसी जवान के परिजनों के अपहरण का पहला मामला है। सुबह गुमियापाल के सैकड़ों ग्रामीण जंगल की ओर गए हैं ताकि माओवादियों से संपर्क कर बूजूर्ग दंपत्ति को सुरक्षित वापस लाया जा सके। पूरे मसले पर आला अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।

Next Story