Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ के IAS इस माह भी देंगे अपना एक दिन का वेतन, एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कराया अवगत

छत्तीसगढ़ के IAS इस माह भी देंगे अपना एक दिन का वेतन, एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कराया अवगत
X
By NPG News

रायपुर, एक मई 2020। छत्तीसगढ़ आईएएस एसोसिएशन द्वारा पिछले माह की तरह इस माह भी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता सहायता कोष में देने का निर्णय लिया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सीके खेतान ने इस आशय का पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजकर निर्णय से अवगत कराया है।

खेतान ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री की अगुवाई में लाॅकडाउन की अवधि में जरूरतमंदों की सहायता के लिए कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यो में सभी आईएएस. अधिकारी भी टीम भावना से काम कर रहे हैं। राज्य के आईएएस. अधिकारियों के साथ ही चतुर्थ श्रेणी तक के कर्मचारी कोरोना संकट से निपटने में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि लाॅकडाउन 17 मई तक के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बढ़ाया गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ पहले ही इस संक्रमण को सीमित रखने में सफल हुआ है। खेतान ने मुख्यमंत्री को कोरोना संक्रमण सीमित रखने में उनकी रणनिति और अथक प्रयासों की सराहना की है।

Next Story