Begin typing your search above and press return to search.

दो भाइयों की मौत: सेल्फी के शौक ने इंजीनियर और उसके भाई की ले ली जान….एक माह पहले हुई थी शादी, पत्नी और छोटे भाई-बहन के साथ आया था जलप्रपात पिकनिक मनाने… तभी हुआ हादसा

दो भाइयों की मौत: सेल्फी के शौक ने इंजीनियर और उसके भाई की ले ली जान….एक माह पहले हुई थी शादी, पत्नी और छोटे भाई-बहन के साथ आया था जलप्रपात पिकनिक मनाने… तभी हुआ हादसा
X
By NPG News

कोरबा 20 मई 2021. सेल्फी खीचने के चक्कर में दो सगे भाई की डूबकर मौत हो गई है. मृतकों में एक शादीशुदा था, जबकि दूसरा युवक मृतक का छोटा भाई था. हादसे में मृत भाइयों का नाम पीयूष गोयल और आयुष गोयल था. दोनों कटघोरा स्थित नया बस स्टैंड के पास रहते थे. घटना बांगो थाना के मोरगा चौकी क्षेत्र की है.
दरअसल आज पीयूष अपनी पत्नी और भाई और आयुष व बहन के साथ केंदई जलप्रपात पिकनिक मनाने के लिए आया हुआ था. इस दौरान दोनों भाई नहाने के लिए पानी मे उतरे और तभी सेल्फी लेने के दौरान पीयूष गोयल का पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में डूबने लगा. बड़े भाई को पानी में डूबता देख छोटा भाई आयुष भी उसे बचाने के लिए पानी में कूदा गया, लेकिन दोनों ही पानी में डूबने लगे. दोनों को डूबता देख पीयूष की पत्नी उन्हें बचाने के लिए पानी में कूदी लेकिन तब तक के दोनों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी. इधर रोते-बिलखते बहन और मृतक की पत्नी ने इसकी सूचना आसपास के लोगो को दी.
घटना की सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कटघोरा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक पीयूष गोयल दुबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और वह कुछ दिनों पूर्व शादी के लिए कटघोरा आया हुआ था. अप्रैल माह में पीयूष का विवाह भिलाई में हुआ था शादी होने के बाद पीयूष गोयल लंदन में शिफ्ट होने की तैयारी में था, लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से वह नहीं जा पाया था.

Next Story