Begin typing your search above and press return to search.

एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 9987 नए मामले आए, COVID-19 संक्रमितों की तादाद 2.66 लाख के पार….. लगातार छठे दिन आंकड़ा 10 हजार के करीब

एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 9987 नए मामले आए, COVID-19 संक्रमितों की तादाद 2.66 लाख के पार….. लगातार छठे दिन आंकड़ा 10 हजार के करीब
X
By NPG News

नई दिल्ली 9 जून 2002। देश में जानलेवा कोरोना वायरस अब तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में वायरस से 331 मौत हुईं हैं. यह पहली बार है जब एक दिन में मौत का आंकड़ा 300 पार हुआ हो. वहीं 9987 नए मामले भी दर्ज किए गए हैं. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 2 लाख 66 हजार 598 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 7466 की मौत हो चुकी है.

24 घन्टे में सबसे ज्यादा मामले आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,29,215 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 48.46 प्रतिशत पर पहुंच गया है. अनलॉक-1 का पहला चरण 8 जून को शुरू किया गया है. इसके तहत, धार्मिक स्थल, शॉपिंग माल और रेस्तरां आदि को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है.

इस बीच, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के करीब पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1007 नए मामले सामने आए हैं. इससे संक्रमितों का आंकड़ा 29,943 पहुंच गया. पिछले 24 घंटों में यहां 358 मरीज ठीक हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 11,357 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 17 मरीजों की मौत हुई है. 30 मई से 5 जून तक 45 मौत की देरी से रिपोर्टिंग हुई है. राजधानी में कुल मौत का आंकड़ा अब 812 से बढ़कर 874 हो गया है.

Next Story