Begin typing your search above and press return to search.

हेड कास्टेबल ने खेला खूनी खेल…… पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, बच्चों पर किया जानलेवा हमला…..फिर खुद भी ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

हेड कास्टेबल ने खेला खूनी खेल…… पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, बच्चों पर किया जानलेवा हमला…..फिर खुद भी ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान
X
By NPG News

गाजीपुर 16 मई 2021। यूपी के गाजीपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। एक हेड कांस्टेबल ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद खुद भी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। कांस्टेबल ने अपने तीन बच्चों पर भी धारदार हथियार से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि हेड कांस्टेबल यादव चर्म रोग से पीड़ित था और इस कारण अवसाद ग्रस्त रहता था और उसने पत्नी, बच्चों पर धारदार हथियार से वार कर दिया, उसके बाद ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. हेड कांस्टेबल यादव गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसियां गांव निवासी था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रयागराज में तैनात हेड कांस्टेबल (मुख्य आरक्षी) यादव जनवरी में अपने गांव उसियां आया था और तब से वह यहीं रह रहा था. इसी बीच उसका तबादला फतेहपुर जिला में हो गया.

घर की छत पर यादव की पत्नी रीना तथा उसकी पुत्री व पुत्र सुधा, कृष्णा व श्याम लहूलुहान पड़े हुए थे. सभी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद रीना को मृत घोषित कर दिया और तीनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया.

इधर, हेड कांस्टेबल यादव ने गांव के बाहर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. मृतक पुलिसकर्मी के भाई हीरा यादव की तहरीर पर पुलिस ने हत्या और आत्महत्या दोनों का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Next Story