Begin typing your search above and press return to search.

संत शिरोमणि रविदास जी की भव्य शोभायात्रा 9 फरवरी को राजधानी में… मंत्री डहरिया, विधायक बृजमोहन, महापौर होंगे समिल…

संत शिरोमणि रविदास जी की भव्य शोभायात्रा 9 फरवरी को राजधानी में… मंत्री डहरिया, विधायक बृजमोहन, महापौर होंगे समिल…
X
By NPG News

रायपुर 24 जनवरी 2020. जगत गुरू संत शिरोमणि रविदास जी का 643 वा जन्म दिवस प्रकाश पर्व(गुरु पर्व) 9 फरवरी को प्रदेश भर में मनाया जायेगा, इस अवसर पर रविवार को छत्तीसगढ़ मेहर समाज, प्रदेश मेहर युवा संगठन, रायपुर महिला संगठन,जिला व युवा संगठनों के तत्वावधान मे राजधानी की गलियों में जबर भव्य शोभायात्रा निकाला जा राहा है। कमासीपारा में पुजा अर्चना कर प्रसाद वितरण पश्चात रैली ककंली तालाब, बूढ़ेश्वर मंदिर, श्याम टाकीज, कालीबाड़ी, मोतीबाग, घड़ी चौक होते हुए अंबेडकर चौक में संपन्न होगा। जहां मा.शिवकुमार डहरिया केबिनेट मंत्री,विधायक मा.बृजमोहन अग्रवाल ,महापौर मा.एजाज ढेबर व अन्य तिथि गणो व्दारा सभा को संबोधित व शोभायात्रा को रवाना किया जायेगा खिलावन बघेल प्रदेश अध्यक्ष ने सभी समाज तथा गुरु देव के अनुयायी सहपरिवार समिलित होने का निवेदन किया है। शोभायात्रा में प्रदेश भर से समाजिक कार्यकर्ता के साथ शहर से लगे श्यामनगर, गुढ़ियारी, कोटा, बाराडेरा, महंतपारा क्षेत्रीय समिति से महिलाएं एवं बच्चे शामिल होरहे हैं

प्रदेश मेहर युवा संगठन के प्रमुख तुलसी दौड़िया ने बताया समाज कि ओर से चौथा भव्य प्रदेश स्तरीय शोभायात्रा है जिसमें हजारों लोग शामिल हो रहे हैं, तथा सफल आयोजन के लिए युवा संगठन , महिला संगठन,सभी जिला समितियो ब्लॉक परिक्षेत्रीय क्षेत्रीय शहर ग्राम समितियों और अन्य रविदास अनुयायी कार्यक्रम में रविदासिया धर्म संगठन, रविदास अनुयायी तथा सर्व छत्तीसगढ़िया समाज सहयोगी रहेंगे। रैली में प्रदेश पदाधिकारी से परदेशी लहरी महासचिव,राकेश मेहर कोषाध्यक्ष, साथ में वरिष्ठ, युवा, महिलाएं, सरिता,किशोर कन्नौजे,प्रमिला ,शुधा,चैतराम रात्रे कमल मिर्झा,शिवा लहरी, मोहन लहरी,जितेन्द्र रात्रे व युवा संगठन युवा महिला संगठन व बच्चे भारी संख्या में शोभायात्रा में शामिल होंगे मिडिया व प्रचार प्रसार विभाग से ललित शिवारे उक्त जानकारी दि

Next Story